बदलाव: बंद हो सकती है आपके LPG सिलेंडर की डिलिवरी, तुरंत कर लें ये 1 काम
भोपाल। रसोई गैस सिलेंडर (lpg gas cylinder) डिलिवरी कराने वाले लोगों के लिए ये जरुरी खबर है। अब रसोई गैस सिलेंडर बुक करने पर एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को दिखाने पर ही सिलेंडर (cylinder) की डिलीवरी होगी। मध्यप्रदेश की राजधानी में हर दिन 12 हजार घरेलू गैस के सिलेंडरों की खपत होती है। वहीं एक माह में करीब साढ़े तीन लाख से अधिक गैस सिलेंडर लग जाते हैं। इसमें तीन कंपनियों के सिलेंडर शामिल हैं।
भोपाल में तीनों कंपनियों की 34 गैस एजेंसी हैं, जिसके जरिए शहर में गैस सप्लाई की जाती है। जबकि इन कंपनियों की मध्यप्रदेश में 578 एजेंसियां काम कर रही हैं। सरकार का मानना है कि कई लोग अपने सिलेंडर की बुकिंग के नाम पर कालाबाजारी कर रहे हैं। ओटीपी का सिस्टम लागू होने पर कालाबाजारी बंद हो जाएगी। यह फैसला त्योहारों से ठीक पहले लिया जा रहा है, तब घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों की ब्लैकमार्केटिंग बढ़ जाती है।
रजिस्टर्ड करा लें अपना मोबाइल नंबर
अगर आपने अब तक गैस एजेंसी में अपना मोबाइल नम्बर रजिस्टर नहीं कराया है और आपको अपने घर पर सिलेंडर की होम डिलीवरी चाहिए तो तुरंत अपनी गैस एजेंसी पर जा कर अपना मोबाइल नम्बर रजिस्टर करा दीजिए। रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर ही गैस डिलीवरी के लिए OTP code आएगा। आपके कोड बताने पर ही गैस सिलेंडर डिलीवर हो सकेगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3efqYQ5
via
No comments