बर्ड फ्लू : 9 जिलों में ज्यादा खतरा, पशुपालन विभाग ने कहा- अब तक किसी पोल्ट्री फार्म में संक्रमण की पुष्टि नहीं - Web India Live

Breaking News

बर्ड फ्लू : 9 जिलों में ज्यादा खतरा, पशुपालन विभाग ने कहा- अब तक किसी पोल्ट्री फार्म में संक्रमण की पुष्टि नहीं

भोपाल. प्रदेश के किसी पोल्ट्री फार्म में एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) के संक्रमण की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। गुरुवार को आयोजित कुक्कुट-पालकों, व्यवसाइयों तथा इससे संबंधित अन्य संस्थानों के प्रतिनिधियों की विशेष बैठक में पशुपालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दी गई। बैठक में पशुपालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में एवियन इन्फ्लूएंजा के संक्रमण तथा इससे हो रही कौओं की मृत्यु और जिलेवार पाए गए पॉजिटिव सेम्पलों की जानकारी दी।

उन्होंने सभी स्टेक होल्डर्स को आश्वस्त किया कि घबराने की आवश्यकता नहीं है। जरूरत केवल एवियन इन्फ्लूएंजा के संक्रमण को रोकने के लिये ऐहतियात के तौर पर मास्क, हैण्ड-ग्लब्स तथा कुक्कुट के अवशेषों का वैज्ञानिक तरीके से डिस्पोजल किया जाये तथा जैव सुरक्षा का पालन सुनिश्चित किया जाये।

वहीं, दूसरी तरफ कौओं के बाद अब बर्ड फ्लू के लक्षण पोल्ट्री (मुर्गा-मुर्गी) में भी मिले हैं। इंदौर के डेली कॉलेज के पास मूसाखेड़ी और नीमच के मुर्गी बाजार सें लिए गए पोल्ट्री के सैंपलों की प्रारंभिक जांच में बर्ड फ्लू के लक्षण सामने आए हैं। यह जांच राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा रोग अनुसंधान प्रयोगशाला (निशाद) भोपाल में हुई है। प्रारंभिक रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पशुपालन विभाग ने दोनों जगहों के कलेक्टरों से कहा है कि वे आसपास के 1 किमी क्षेत्र में कुक्कुट बाजार, चिकन मार्केट को सात दिन के लिए तत्काल बंद करें।

पोल्ट्री फार्म, जलाशयों के आसपास से मुर्गे-मुर्गियों एवं पक्षियों के सैंपल भोपाल भेजें। इंदौर-नीमच में पहुंची यह पोल्ट्री हरियाणा से राजस्थान के रास्ते होकर आई है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि सैंपलों की विस्तृत जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि होती है तो इन शहरों में एक किमी दायरे में चूजों के साथ तमाम पोल्ट्री को नष्ट किया जाएगा।

प्रदेश में अब तक जिला इंदौर, मंदसौर, आगर, नीमच, देवास, उज्जैन, खंडवा, खरगौन एवं गुना में कौओं में बर्डफ्लू रोग उदभेद की पुष्टि हो चुकी है। 7 जनवरी तक 21 जिलों से कुल 885 कौवों एवं 9 बगुलों में मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है। समस्त जिलों में रोग नियंत्रण की कार्यवाही भारत सरकार की एडवाइजरी अनुसार की जा रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LAEbZy
via

No comments