आम आदमी की जेब पर डाका, फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, यहां चेक करें अपने शहर के नए रेट - Web India Live

Breaking News

आम आदमी की जेब पर डाका, फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, यहां चेक करें अपने शहर के नए रेट

भोपाल। पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दामों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसका असर आम आदमी की जेब पर पड़ता नज़र आ रहा है। जी हां तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने 26 दिन बाद फिर से पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी करना शुरू कर दिया है। शादी के सीजन खत्म होने के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आई जबरदस्त उछाल से लोगों की मुसीबतें अब और बढ़ गई हैं।

Petrol-diesel prices: पेट्रोल-डीजल के दाम 29वें दिन स्थिर

जानिए क्या है नए दाम

बीते दो दिनों में राजधानी में पेट्रोल के दाम 57 पैसे (0.62%) बढ़कर 91.46 रुपए प्रति लीटर से 92.01 रुपए हो गए।। इसी तरह डीजल के दाम भी 58 पैसे (0.70%) बढ़कर 81.64 रुपए प्रति लीटर से 82.22 रुपए हो गए। बता दें कि तेल कंपनियों ने नए साल में पहली बार दामों में बढ़ोतरी की है। जानकारी के लिए बता दें कि 2 दिसंबर के बाद से पेट्रोल और डीजल के भाव लगातार बढ़ रहे हैं।

लगातार हो रही है बढ़ोत्तरी

इससे पहले साल 2020 में पेट्रोल के दामों में पूरे साल लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी। इससे आर्थिक संकट के बाद भी मप्र सरकार अपने ऊंचे टैक्स की दर के कारण दिसंबर 2020 में 7500 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। इस बढ़ोतरी के आधार पर देखें तो 31 मार्च 2021 तक सरकार की पेट्रो पदार्थों से कमाई 12,500 करोड़ रुपए होने का अनुमान है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3bkCwSI
via

No comments