मंत्री की अपील- गौ-काष्ठ जला कर करें होलिका दहन, पर्यावरण के लिए जरूरी
भोपाल. पशुपालन एवं डेयरी विकास, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए होलिका दहन में गौ-काष्ठ जलाने की अपील की है।
पटेल ने कहा कि होलिका दहन में बहुत बड़ी मात्रा में लकड़ी का उपयोग किया जाता है, जो पर्यावरण की दृष्टि से हानिकारक है। पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन देश के प्रत्येक नागरिक का कर्त्तव्य है। पटेल ने लोगों से अपील की है कि कोरोना के मद्देनजर इस वर्ष सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में ही होली मनायें।
गौ-काष्ठ उपलब्ध कराने के निर्देश
पशुपालन मंत्री पटेल ने विभागीय संचालक को पत्र लिखकर होलिका दहन के लिए गौ-काष्ठ उपलब्ध कराने के निर्देंश दिये हैं। पटेल ने कहा है कि गौ-काष्ठ और कंडे जलने से वातावरण शुद्ध होता है। साथ ही गौ-शालाओं को अतिरिक्त आय होने से गायों की देखभाल बेहतर ढ़ंग से हो सकेगी।
होली बेरंग हो गई
MP में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। 10 दिन के भीतर संक्रमण की दर 5.2% से बढ़कर 8% पहुंच गई है। रोज लगभग दो हजार नए पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। हालात को काबू करने के लिए 12 नए शहरों में रविवार को लॉकडाउन लगा दिया गया है। भोपाल-इंदौर में नाइट कर्फ्यू पहले दस बजे लगता था अब नौ बजे से लगने लगा है। कोरोना के बढ़ते केस ने होली को भी बेरंग कर दिया है।
भोपाल और इंदौर में सामूहिक होलिका दहन और होली खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यहां शनिवार रात 9 बजे से मंगलवार सुबह 6 बजे तक बाजार बंद रहेंगे। जबलपुर, ग्वालियर समेत 10 ऐसे शहर जहां पर 20 से ज्यादा कोरोना संक्रमित निकल रहे हैं, वहां होली के आयोजन सांकेतिक रूप से किए जाएंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Qya6vV
via
No comments