कोरोना का कहर: पिछले साल अक्टूबर जैसे बने हालात - Web India Live

Breaking News

कोरोना का कहर: पिछले साल अक्टूबर जैसे बने हालात

भोपाल. शहर में कोरोना का कहर अबतक के सबसे खौफनाक रूप में आ गया है। बीते साल अक्टूबर में जहां प्रतिदिन 350 से जयादा मरीज मिल रहे थे, वहीं अब मरीजों की औसत संख्या 450 के आसपास पहुंच गई है। शनिवार को भी शहर में कोरोना के 498 मरीज सामने आए हैं। शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या अब 49987 पहुंच गई है। इधर, मरीजों के बढऩे के साथ अपतालों में बेड लगभग फुल हो चुके हैं। हालांक अधिकतर मरीजों की स्थित सामान्य होने से होम आईसोलेशन में भी भर्ती किया जा रहा है। फिलहाल बिना कोरोना लक्षण के मरीज अपने-अपने घरों में ही इलाज ले रहे हैं।

सामान्य बेड खाली
हमीदिया अस्पताल में फि लहाल 240 बेड पर कोरोना मरीजों को इलाज दिया जा रहा है। यहां 100 बेड आईसीयू सुविधा के साथ हैं, सभी बेड पर मरीज मौजूद हैं। जबकि सामान्य बेड 80 प्रतिशत तक भरे हैं। अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि सामान्य मरीज कम आ रहे हैं, लेकिन सांस लेने में तकलीफ और सीवियर केस ज्यादा आ रहे हैं, यही कारण है कि जनरल बेड खाली हैं और आइसीयू भरे हुए हैं।

 

कहां कितने बेड

अस्पताल
कुल भरे
हमीदिया अस्पताल 240 230
चिरायु अस्पताल 160 160
जेपी अस्पताल 82 80
एम्स अस्पताल 50 35

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना के 2142 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके बाद प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 286407 हो गई है। वहीं, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3947 पहुंची है।

ब्लॉक के अनुसार टीकाकरण
भोपाल में स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण पर जोर दे रहा है। बीते साल जो कर्मचारी कोरोना संबंधी कार्यों में लगे रहते थे, वे अब टीकाकरण का काम संभाल रहे। शहरी इलाके में 24 लाख की आबादी पर ब्लॉक न होने से कोरोना नियंत्रण के कार्यों और टीकाकरण में परेशानी आ रही थी। अब शहर को आठ शहरी स्वास्थ्य ब्लॉक में विभाजित कर टीकाकरण शुरू किया गया है। शनिवार को भोपाल जिले में 12631 लोगों को टीके लगाए गए हैं। जानकारी के अनुसार इसमें कोलार में 826, बैरागढ़ में 780, शहर में 1137, टीटी नगर में 1014, एमपी नगर में 1013, कटारा में 1329, गोविन्दपुरा में 941 और डीआइजी जेएनएच में 945 लोगों का टीकाकरण किया गया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3tVmgxe
via

No comments