कोरोना के कहर के बीच कलेक्टर बोले, शादियां नहीं अटकें, इसलिए बनाएंगे नियम - Web India Live

Breaking News

कोरोना के कहर के बीच कलेक्टर बोले, शादियां नहीं अटकें, इसलिए बनाएंगे नियम

भोपाल। कोरोना महामारी के बीच अप्रैल से जून तक शादियों के शुभ मुहूर्त हैं। अक्षय तृतीया व रामनवमी पर बड़ी संख्या में शादियां होती हैं, लेकिन एक बार फिर से कोरोना वायरस शुभ मुहूर्त पर भारी पड़ता दिख रहा है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है। इससे वो लोग काफी परेशान है, जिनके यहां शादी-विवाह है। लोगों में अब ये डर है कि बढ़ते कोरोना के कारण संपूर्ण लॉकडाउन न लग जाए।

जारी की जाएंगी गाइडलाइन

इन दिनों लोग वैवाहिक कार्यक्रम की अनुमति आवेदन करने तहसील कार्यालय लोक सेवा केंद्र में लोग पहुंच रहे है। कोरोनाकाल के चलते स्थिति ऐसी बन रही कि लोगों को पंडित के साथ एसडीएम की अनुमति लेने की नौबत आ रही है। बता दें कि 22 अप्रैल से शुरू हो रहे शादी-विवाह के मुहूर्तों के बीच लॉकडाउन वाले रविवारों के दौरान शादी समारोह जैसे आयोजन न अटके, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा परिस्थितियां देखकर अलग से गाइडलाइन जारी की जाएगी। यदि मई तक ही देखें तो छह रविवार आ रहे हैं, जिनमें शादी-विवाह के मुहूर्त हैं।

 

gettyimages-144104483-594x594.jpg

क्या कहते हैं कलेक्टर

इस बारे में राजधानी भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया का कहना है कि जिनके यहां लॉकडाउन वाले रविवार के दौरान शादी-विवाह हैं, वे आवेदन कर अनुमति ले सकते हैं। जहां तक मई के महीने व आगे के रविवारों में लॉकडाउन के हालात बनने की आशंका है, इसके लिए जल्द गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी।

इस साल के श्रेष्ठ मुहूर्त

अप्रैल- 22, 24-30
मई- 1, 2, 7-9, 13, 14, 21-26, 28-30
जून- 3-5, 16, 20, 22-24
जुलाई- 1, 2, 7, 13, 15
नवंबर- 15, 16, 20, 21, 28-30
दिसंबर- 1, 2, 6, 7, 11 13

शादी की तारीख आगे बढ़ा रहे लोग

शहर की वेडिंग प्लानर राशी जोशी ने बताया कि कोरोना के कारण लोगों में काफी डर है। इस दौरान कई लोग शादी की तारीख आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 28 अप्रैल को लालघाटी के पास एक लॉन में शादी थी, लेकिन लड़का आस्ट्रेलिया में रहता है। कोरोना के कारण वह नहीं आ रहा है। इसी प्रकार अशोका गार्डन निवासी सौऱभ शुक्ला के बेटे की शादी 18 मई को है। उन्होंने बुकिंग कैसिंल कर दी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cPqcKt
via

No comments