राज्यपाल की अफसरों को सलाह, आमजन से मित्रवत व्यवहार करें, भाषा शैली में आत्मीयता हो
![](https://new-img.patrika.com/upload/2021/07/24/raj_6968647-m.jpg)
भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने अफसरों को सलाह दी कि भाषा शैली में आत्मीयता होना चाहिए। बात सामने वाले को समझ में आ जाए। इस तरह के व्यवहार से जहाँ आप मानसिक रूप से संतुष्ट होकर कार्य कर सकेंगे, वहीं कई कठिनाईयों को दूर करने में स्थानीय लोग आपके सहयोगी सिद्ध होंगे। आमजन से मित्रवत व्यवहार हो। प्रशासनिक अधिकारी का आचरण बहुत महत्वपूर्ण होता है। आमजन के साथ घुल मिलकर अपनेपन के साथ दिल-दिमाग को खुला रख कर किया गया संवाद ही प्रभावी होता है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के मध्यप्रदेश संवर्ग के प्रशिक्षु अधिकारियों से राजभवन में चर्चा करते हुए उन्होंने यह बात कही। इस मौके पर राज्यपाल के सचिव डीपी आहूजा भी उपस्थित थे।
राज्यपाल ने कहा कि जो सुख पैसे से खरीदें जाते हैं, वह भौतिक सुख प्रदान करते है। आत्मिक सुख खरीदा नहीं जा सकता। वह सेवा कार्यों से ही मिलता है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी से जनता की बहुत अपेक्षाएँ है। अधिकारी का संवेदनशील होना बहुत जरुरी है। प्रशासनिक सेवा किसी की मदद से मिलने वाली खुशी के अनुभवों और विकास के नये आयाम कायम करने का सुअवसर है। यह चुनौतीपूर्ण और जवाबदेह जिम्मेदारी है। जनता से सीधे जुड़े कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार दिल-दिमाग को खुला रखकर कार्य करें। इस मौके पर आरजीपीवी नरोन्हा प्रशासन अकादमी की महानिदेशक दीप्ति मुखर्जी ने संस्थान के संबंध में जानकारी दी। स्मृति चिन्ह भेंट कर अकादमी का अवलोकन करने का आमंत्रण दिया। संचालक सोनाली पोक्षे वायंगणकर ने कार्यक्रम का संचालक किया। प्रशिक्षु अधिकारी आर. विवेक ने प्रशिक्षण के अनुभवों को साझा किया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2W9d6lb
via
No comments