सिंधिया की क्लास में पहली बार भाजपाई: सिंधिया बोले- नेहरू-युग गया, अब चीन से आंख मिलाकर बात करते हैं...
![](https://new-img.patrika.com/upload/2020/02/13/sindhia_6970014-m.png)
jitendra.chourasiya@भोपाल। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा में आने के बाद पहली बार भाजपाईयों को पार्टी की नीति पर टिप्स दिए। यह सिंधिया का पहला प्रशिक्षण सत्र था। सिंधिया ने प्रशिक्षण सत्र के मुख्य वक्ता के रूप में कहा कि नेहरू का युग गया। अब हम चीन से न आंख झुका कर बात करते हैं, ना आंख उठाकर। अब हम चीन से आंख से आंख मिलाकर बात करते हैं। यह बात सिंधिया ने शनिवार को मध्यप्रदेश में जिलाध्यक्षों के प्रशिक्षण सत्र में कही। सिंधिया दिल्ली से इस वचुर्अल ई-चिंतन में शामिल हुए। सभी जिलाध्यक्ष भी इसमें वचुर्अल जुड़े। विदेश नीति और उसकी उपलब्धि विषय पर सिंधिया ने भारत की विदेश नीति के सात स्तम्भ बताए। फिर सातों स्तंम्भों को समझाया।
------------------
सिंध्यिा ने चीन पर भारत की मौजूदा नीति को लेकर कहा कि एक समय था जब नेहरू युग में हिन्दी-चीनी भाई-भाई की बात होती थी। लेकिन, तब भारत ने धोखा खाया। अब वह दौर नहीं है। अब हम चीन से आंख से आंख मिलाकर बात करते हैं। यूएन की नीति पर कहा कि पहले एक जमाना था, जब यूएन की काउंसिल में बोलते हुए भारतीय डरते थे, लेकिन अब भारतीय को वोट में अच्छे नंबर मिलते हैं। सिंधिया ने रफाल पर कहा कि अभी तक 24 रफाल आ चुके हैं। ये भारत की सुरक्षा के प्रहरी हैं। भारत की सीमाओं के मुद्दों पर भी सिंधिया ने कहा कि मोदी सरकार की नीति से भारत की सुरक्षा मजबूत हुई है। सिंधिया ने कहा कि हमारे सुरक्षा बलों के लिए लगातार नए-नए इक्यूपमेंट आ रहे हैं। हथियार खरीदे जा रहे हैं। इसका असर ये है कि आतंकवाद भी पहले के मुकाबले थमा है। अब हम आतंकवाद को भी जवाब देते हैं। सिंधिया ने करीब डेढ़ घंटे सत्र को सम्बोधित किया, लेकिन पूरे समय विदेश नीति पर ही बात की।
----------------------------
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3rATbaK
via
No comments