भोपाल के दंपती के नाम से हरियाणा में लिया 3 लाख का लोन, 3 क्रेडिट कार्ड से 2 लाख की खरीदी - Web India Live

Breaking News

भोपाल के दंपती के नाम से हरियाणा में लिया 3 लाख का लोन, 3 क्रेडिट कार्ड से 2 लाख की खरीदी

भोपाल. शाहपुरा थाना अंतर्गत रोहित नगर में रहने वाले अंकित गोयल एवं उनकी पत्नी नेहा गोयल के दस्तावेज के आधार पर हरियाणा में अज्ञात आरोपियों द्वारा प्राइवेट बैंक से करीब तीन लाख रुपए का लोन पास करा लिया गया। लोन निकालने के बाद आरोपियों ने पीडि़त परिवार के आधार कार्ड एवं अन्य दस्तावेज का इस्तेमाल कर तीन प्रकार के क्रेडिट कार्ड भी जारी करवा लिए। इन क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करीब दो लाख रुपए की खरीद की गई। बिल अंकित गोयल एवं उनकी पत्नी नेहा गोयल के नाम पर दर्ज होता चला गया। पीडि़त परिवार के दर्ज पते पर जब हरियाणा के प्राइवेट बैंक के बिल पहुंचना शुरू हुए तो परिवार के होश उड़ गए। इस मामले में पीडि़त अंकित गोयल ने शाहपुरा थाना पहुंचकर हरियाणा के अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।

नहीं पता कैसे मिले दस्तावेज
थाना प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने बताया कि अंकित गोयल एवं उनकी पत्नी नेहा गोयल ने बयान में कहा है कि उन्हें नहीं पता कि उनका आधार कार्ड एवं इनकम टैक्स संबंधित अन्य दस्तावेज कब और किस प्रकार अज्ञात आरोपियों के पास पहुंच गए। आरोपियों ने पीडि़त दंपती के गोपनीय दस्तावेज का इस्तेमाल कर प्राइवेट बैंक में खाता खोला एवं उस पर कर्ज भी ले लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

यह सावधानी बरतें
आप कहीं भी अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक दस्तावेज आदि का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सावधानी जरूर बरतें। क्योंकि कोई भी आपके इन दस्तावजे का गलत इस्तेमाल कर सकता है। पुलिस का कहना है कि आप जिस काम के लिए दस्तावेज लगा रहे हैं कम से कम उस पर यह लिख दें कि यह दस्तावेज केवल उसी काम के लिए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3mcghU8
via

No comments