International Police Expo 2021: दिल्ली में इंटरनेशनल पुलिस एक्सपो आज से शुरू, 15 देशों की 100 से ज्यादा कंपनियां लेंगी हिस्सा - Web India Live

Breaking News

International Police Expo 2021: दिल्ली में इंटरनेशनल पुलिस एक्सपो आज से शुरू, 15 देशों की 100 से ज्यादा कंपनियां लेंगी हिस्सा

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में आज यानि 18 अगस्त से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पुलिस एक्सपो (International Police Expo 2021) शुरु होने जा रहा है। इस एक्सपो में कोरोना महामारी में बढ़े अपराधों की रोकथाम व भारतीय पुलिस एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के लिए जरूरी आधुनिक शस्त्र, तकनीकें एवं उपकरण प्रस्तुत किए जाएंगे।

100 से अधिक कंपनियां लेंगी हिस्सा

गौरतलब है कि यह छठा अंतरराष्ट्रीय पुलिस एक्सपो (6th international police expo) है, जिसमें 15 देशों से 100 से अधिक विश्वस्तरीय कंपनियां फायरआर्म्स, ड्रोन्स, बुलेट प्रूफ जैकेट, साइबर सिक्योरिटी, मोबाइल फोरेंसिक, काउन्टर ड्रोन, आर्मर्ड व्हीकल आदि में इनोवेशन्स पेश करेंगी, जिन्हें 2000 से अधिक पुलिस एवं रक्षा कर्मियों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। Expo 2021 का आयोजन नेक्सजेन एक्ज़हीबिशन्स द्वारा प्रगति मैदान में 18- 20 अगस्त 2021 को किया जाएगा।

आयोजन ने दी जानकारी
एक्सपो (International Police Expo 2021) के बारे में जानकारी देते हुए आयोजक मुकेश खारिया ने बताया कि वर्तमान दौर में आपातकालीन स्थिति में सबसे पहले प्रतिक्रिया की जिम्मेदारी तथा नए दौर के बढ़ते अपराधों को देखते हुए, पुलिस की भूमिका भी बदल गई है। आज हमें कानून प्रवर्तन एवं भीतरी सुरक्षा को नया आयाम देने के लिए आधुनिक तकनीकों एवं नए इनोवेशन्स की जरूरत है। इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक्सपो आयोजित किया जा रहा है।

एक्सपों में इन विषयों पर होगी चर्चा
एक्सपों में विभिन्न राज्यों व केन्द्रशासित प्रदेशों के प्रख्यात शोधकर्ता, सुरक्षा विशेषज्ञ, तकनीक का विकास करने वाले विशेषज्ञ तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और अन्तरराष्ट्रीय पुलिस अधिकारी शामिल होंगे। इस दौरान भीतरी सुरक्षा व अन्य सम्बन्धित मुद्दों जैसे साइबर सुरक्षा, सुरक्षा एवं बचाव, फॉरेन्सिक, संचार एवं संचरण प्रणाली, बैलिस्टिक सुरक्षा आदि पर चर्चा होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3iVruXp

No comments