उत्तराखंड में बड़ा हादसा: चकराता में खाई में गिरी गाड़ी, एक ही गांव के 14 लोगों की मौत, बचाव काम जारी - Web India Live

Breaking News

उत्तराखंड में बड़ा हादसा: चकराता में खाई में गिरी गाड़ी, एक ही गांव के 14 लोगों की मौत, बचाव काम जारी

नई दिल्ली। उत्तराखंड ( Uttarakhand ) के विकासनगर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में एक ही परिवार के 14 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा इस हादसे में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल भी बताए जा रहे हैं।

हादसे के बाद चकराता एसडीएम, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौक पर पहुंच चुकी है। खाई से लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ेँः Jammu Kashmir: खाई में गिरी ठथरी से डोडा जा रही मिनी बस, 11 की मौत, पीएम मोदी ने किया मदद राशि का ऐलान

यह हादसा चकराता के सुदूरवर्ती इलाके त्यूनी रोड पर सुबह करीब दस बजे हुआ है। बताया जा रहा है कि चकराता के भरम खत के बायला गांव से विकासनगर जा रही गाड़ी (यूटिलिटी) रविवार सुबह बायला-पिंगुवा मार्ग पर गांव से आगे अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में गिर गई।

सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम भी मौके के लिए रवाना हो गई है। चूंकि दुर्घटनास्थल अत्यंत दुर्गम क्षेत्र में हैं, ऐसे में राहत व बचाव कार्य में समय लग रहा है।

यह भी पढ़ेँः बहादुरगढ़ में बड़ा हादसाः तेज रफ्तार ट्रक ने आंदोलनकारी महिला किसानों को कुचला, तीन की मौत

स्थानीय लोग कर रहे राहत-बचाव कार्य
पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद हैं। स्थानीय लोग भी राहत-बचाव कार्य में लगे हैं। सूचना पाकर देहरादून से एसडीआरएफ, जिला पुलिस और फायर ब्रिगेड के राहत-बचाव दल मौके के लिए रवाना हो गए थे। एसपी रूरल स्वतंत्र कुमार सिंह ने यह जानकारी दी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3mtIF3S

No comments