8 दिन बंद रहेंगे बैंक, निपटा लें जरुरी काम - Web India Live

Breaking News

8 दिन बंद रहेंगे बैंक, निपटा लें जरुरी काम

भोपाल। फेस्टिव सीजन का माहौल है। तीन दिन बाद दिवाली, भाई दूज जैसे त्योहारों के चलते बैंक बंद (Bank Holidays 2021) रहने वाले हैं। केंद्रीय बैंक RBI के अनुसार, नवंबर के पहले हफ्ते में बैंकों में छुट्टियां रहने वाली हैं। इसके अलावा एक रविवार की बंदी को गिनकर बैंक में 8 दिन बंद रहने वाले हैं।

छुट्टियों के दौरान ऑफलाइन सेवाएं जैसे लॉकर, फॉरेन एक्सचेंज, ड्राफ्ट बनवाने सहित ऐसी कई सेवाएं प्रभावित होंगी। इस दौरान बैंकों की ऑनलाइन सेवा एवं एटीएम सेवा जारी रहेगी। यह लगातार दूसरा महीना है, जब बैंकों में इतनी छुट्टियां रहेंगी। अक्टूबर में भी छुट्टियों को लेकर यही स्थिति बनी थी। स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी ने इन अवकाश को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है। गौरतलब है कि भोपाल जिले में सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के बैंकों की 500 शाखाएं हैं।

जानिए कब बैंकों में रहेगी छुट्टी

4 नवंबर- दीपावली
7 नवंबर-रविवार
13 नवंबर- दूसरा शनिवार
14 नवंबर- रविवार
19 नवंबर- गुरु नानक जयंती
21 नवंबर- रविवार
27 नवंबर- चौथा शनिवार
28 नवंबर- रविवार

ये सेवाएं रहेंगी प्रभावित

- आरटीजीएस
- किसी लोन की राशि निकलवाना
- बड़ा अमाउंट जमा करना या निकालना
- बैंक गारंटी बनवाना
- फिक्स डिपाजिट



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3w1dQqy
via

No comments