200 मीटर हिस्सा अधूरा, दो लाख लोग रोज परेशान - Web India Live

Breaking News

200 मीटर हिस्सा अधूरा, दो लाख लोग रोज परेशान

भोपाल. शहर की बागमुगलिया, बागसेवनिया से होकर कटारा हिल्स की तरफ जाने वाली 3 करोड़ की लागत से बनने वाली 2 किलोमीटर लंबी सड़क बीते 2 साल से बन रही थी। जैसे-तैसे अब जाकर तैयार हुई, लेकिन नगर निगम से भुगतान नहीं होने से नाराज ठेकेदार 200 मीटर का छोटा सा हिस्सा अधूरा छोड़कर चला गया। बागमुगलिया पेट्रोल पंप के पास एम्स की तरफ जाने वाले रास्ते पर मौजूद इस तिराहे का 200 मीटर हिस्सा पूरी तरह से जर्जर है, जो यहां से प्रतिदिन गुजरने वाली 2 लाख से अधिक की आबादी के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है।

इस हिस्से पर सड़क बिल्कुल भी नहीं है और गिट्टी एवं मिट्टी बिखरी हुई है। यहां टर्निंग प्वाइंट होने की वजह से गाडिय़ों को ब्रेक लगाने पर फिसलने जैसी घटनाएं हो रही हैं। पिछले 3 महीने में यहां सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग घायल हो चुके हैं। बाग मुगलिया, बागसेवनिया, कटारा हिल्स के नागरिक अब इस मामले को सोशल मीडिया पर वायरल कर शासन एवं प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले सड़क नहीं बनने से परेशान थे, अब ये छोटा सा हिस्सा मुसीबत बन गया है।

पत्रिका संग लोगों ने चलाया अभियान
इ ससे पहले भी नगर निगम एवं प्राइवेट ठेकेदार के बीच भुगतान के विवाद के चलते यह सड़क लंबे समय तक अटकी रही। पत्रिका में लगातार खबरों का प्रकाशन होने के बाद नगर निगम में ठेकेदार का भुगतान जारी करना शुरू किया था, लेकिन आखिर में कुछ पैसा रोक लिया। इसके चलते ठेकेदार ने एक बार फिर यहां 200 मीटर का मामूली हिस्सा छोड़ दिया है जिससे लोग खासे परेशान हो रहे हैं।

निगमायुक्त को भेजेंगे रिमाइंडर
बागमुगलिया एक्सटेंशन कॉलोनी के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने बताया कि नगर निगम एवं प्राइवेट ठेकेदार के बीच भुगतान के विवाद के चलते लाखों लोग प्रतिदिन परेशान हो रहे हैं। इससे पहले भी जनता ने पोस्टकार्ड लिखकर नगर निगम आयुक्त से इस मामले में दखल की मांग की थी। 200 मीटर का हिस्सा अधूरा छोडऩे से प्रतिदिन यहां फिर दुर्घटनाओं की स्थिति बन रही है। एक बार फिर पोस्टकार्ड पर समस्या लिखकर रिमाइंडर भेजेंगे।

काम पूरा करवाएंगे
संबंधित इंजीनियर से स्थिति का आकलन करवाया जाएगा। लोगों को राहत देने बचा हुआ कार्य भी पूरा करवाया जाएगा।
केवीएस चौधरी, नगर निगम आयुक्त



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZjCFBV
via

No comments