पंचायतों में सचिव और सहायक सचिव पर मनमानी का आरोप - Web India Live

Breaking News

पंचायतों में सचिव और सहायक सचिव पर मनमानी का आरोप

भोपाल. राजधानी की बरखेड़ानाथू और मेंडोरी पंचायतों में सचिव और सहायक सचिव पर मनमानी और काम में लापरवाही बरतने, हितग्राहियों को लाभ न पहुंचाने के आरोप लगे हैं।
यहां तक मी मनरेगा के काम, जल संसाधन, इंद्रा आवास और पीएम आवास योजना का लाभ ग्रामीणों दिलाने के नाम पर रिश्वत के आरोप लग रहे हैं। इनमें शिकायतकर्ताओं की तरफ से शिकायतें की गईं, लेकिन किसी मामले में कुछ नहीं हुआ। सिर्फ जांच ही चल रही है। ये तो चंद मामले हैं, ऐसे कई मामलों में पहले भी ग्यारह सचिवों के खिलाफ जांच हो चुकी है। किसी में कुछ नहीं हुआ।
बरखेड़ानाथू पंचायत
शिकायतकर्ता अनोखीलाल पटेल, सईद, दौलतराम सहित अन्य ने पंचायत सचिव परम सिंह मारण की शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि इनके द्वारा बड़े स्तर पर गड़बड़ी की जा रही है। विकास कार्यो में भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इस शिकायत को किए हुए आज 20 दिन से ऊपर हो गए,
लेकिन अभी तक इसमें कुछ भी नहीं हुआ।
मेंडोरी पंचायत
शिकायतकर्ता दीपक तोमर, राकेश रावत, रोहन मालवीय ने कई जगहों पर की शिकायत में बताया कि मेंडोरी पंचायत का सहायक सचिव बृजमोहन शर्मा ने मिलीभगत कर कई गड़बडिय़ां की। इसकी भी जांच होनी चाहिए। सचिव पर आरोप है कि वे समग्र आईडी भी नहीं बनाते, इस कारण लोगों को मजदूरी और राशन तक के लिए परेशान होना पड़ता है।

परम सिंह मारण के मामले में जिला पंचायत में जारंच चल रही है। वहीं बृजमोहन शर्मा को लेकर भी जांच जारी है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
उपेंद्र सेंगर, डिप्टी सीइओ, फंदा ब्लॉक, जिला पंचायत



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3BcEdL3
via

No comments