Delhi: पुरानी सीमापुरी की तीन मंजिला इमारत में लगी आग, दम घुटने से चार की मौत - Web India Live

Breaking News

Delhi: पुरानी सीमापुरी की तीन मंजिला इमारत में लगी आग, दम घुटने से चार की मौत

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ( Delhi ) के पुरानी सीमापुरी इलाके से बड़ी खबर सामने आई है। यहां स्थित एक इमारत में आग लगने ( Fire Breaks Out ) से चार लोगों की मौत हो गई। दिल्‍ली पुलिस को सुबह चार बजे इमारत में आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद तुरंत दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची।

पुलिस के मुताबिक, चारों मृतक एक परिवार से थे। आग बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लगी थी। पुलिस को चारों सदस्यों के शव इमारत की छत पर मिले। खास बात यह है कि अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ेँः Delhi: तिहाड़ जेल में कैदियों के दो गुटों में हिंसक झड़प, ब्लेड से किया हमला, तीन घायल

उजड़ गया पूरा परिवार
दिल्ली पुलिस के मुताबिक इमारत के तीसरे माले पर होरीलाल का परिवार रहता था। शास्‍त्री भवन में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी होरीलाल अगले वर्ष मार्च में सेवानिवृत्त होने वाले थे।

उनकी पत्‍नी रीना एमसीडी में स्‍वीपर के रूप में काम कर चुकी हैं। बेटा आशू बेरोजगार था जबकि बेटी रोहिणी अभी पास के सरकारी स्‍कूल से 12वीं की पढ़ाई कर रही थी। हादसे में चारों लोगों की मौत हो गई। शवों को जीटीबी अस्‍पताल की मॉर्च्‍युरी में रखा गया है।

यह भी पढ़ेँः सरकारी होटल बेचने की फिराक में था इंजीनियर, 15 करोड़ लग गई थी कीमत, जानिए फिर क्या हुआ

एक महीने में आग की तीसरी बड़ी घटना
दिल्ली में इन दिनों आग लगने की लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं। इस महीने की ये तीसरा बड़ी घटना है। करीब दो हफ्ते पहले उत्तर पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार स्थित पेपर रोल गोदाम में भयंकर आग लग गई थी।
तब 3 घंटे की जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया गया था। गनीमत यह रही थी कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

उससे पहले, 3 अक्‍टूबर को पूर्वी दिल्‍ली के शकरपुर स्थित एक गेस्ट हाउस में भीषण आग लग गई थी। आग बिजली के मीटर में लगी जो अन्य कमरों तक फैल गई। गनीमत यह रही कि जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3pKYYLE

No comments