Guru Pushya 2021: गुरु पुष्य नक्षत्र का योग 28 अक्टूबर को कब से कब तक? जानें इस विशेष योग की खासियत - Web India Live

Breaking News

Guru Pushya 2021: गुरु पुष्य नक्षत्र का योग 28 अक्टूबर को कब से कब तक? जानें इस विशेष योग की खासियत

दीपोत्सव से पहले ही इस साल यानि 2021 में 28 अक्टूबर को सात साल बाद मिनी धनतेरस यानी गुरु पुष्य विशेष संयोग लेकर आ रहा है। ऐसे में जहां इस दिन गुरु पुष्य नक्षत्र योग के चलते खरीदारी के लिए शुभ संयोग बन रहा है, वहीं इस बार धनतेरस पर भी खरीदी का शुभ संयोग रहेगा।

ज्योतिष के जानकारों के अनुसार अब साल में एक बार आने वाले खरीदी के महामुहूर्त को तीन दिन ही बचे रह गए हैं। इस दौरान आपके लिए 24 घंटे से ज्‍यादा समय शुभकारक रहेगा। यह महामुहूर्त 28 अक्टूबर को गुरु पुष्‍य नक्षत्र के रूप में आ रहा है।

guru pushya nakshatra

महालक्ष्मी का दिन
ज्योतिष के कई जानकारों के अनुसार धनतेरस के शुभ अवसर पर खरीदारी का जितना महत्व होता है, उससे कहीं अधिक फलदायी इस बार के गुरु पुष्य नक्षत्र का विशेष संयोग है।

इस दिन 28 अक्टूबर को कालाष्टमी तिथि व गुरुवार का दिन है, जो गुरु पुष्य नक्षत्र बना रहा है। इस शुभ मुहूर्त में अमृत का योग, सर्वार्थ सिद्धि और रवि योग का संयोग भी रहेगा ।

27 नक्षत्रों का राजा गुरु पुष्‍य नक्षत्र
दरअसल सभी 27 नक्षत्रों में पुष्य नक्षत्र को राजा माना गया है। वहीं पुष्य नक्षत्र का गुरु व रवि में महत्व काफी बढ़ जाता है। जिसके चलते यह संयोग लंबे समय के लिए नहीं मिलता है।

ऐसे में इस बार दीपावली पर्व (धनतेरस से) शुरु होने से 5 दिन पहले यानि 28 अक्टूबर को 09:42 AM से पुष्य नक्षत्र लग जाएगा, जो गुरु पुष्य का योग बन रहा है। और यह 29 अक्टूबर को सुबह 6:25 बजे तक रहेगा।

Must read- Ahoi Ashtami 2021: अहोई अष्टमी कब है, जानें महत्व, कथा और इस दिन के नियम

good time
IMAGE CREDIT: Shubh Muhurat

गुरु पुष्‍य नक्षत्र पर खास संयोग
इस बार महानक्षत्र पुष्य 25 घंटे स्वर्ण आभूषण, भूमि-भवन के साथ चल-अचल संपत्ति की खरीदारी के लिए रहेगा। इस दौरान कार्य सिद्धि कराने वाला सर्वार्थ सिद्धि और रवि योग, राज योग भी गुरु-पुष्य में अतिउत्तम संयोग बनता दिख रहा है।

Must Read - गुरु-पुष्य संयोग: जानें इसका विशेष समय

गुरु पुष्‍य नक्षत्र पर ऐसे समझें मुहूर्त

चर 11.18 AM से 12.48 PM तक।

लाभ 12.48 PM से 1.52 PM तक ।

अमृत 1.52 PM से 2.51 PM तक।

शुभ 4.48 PM से शाम 6.28 PM तक।

अमृत 6.28 PM से 7.56 PM तक।

चर 7.56 PM से 9.00 PM तक।

Must read- Diwali Special: ये हैं मां लक्ष्मी के कृपा बरसने का संकेत

goddess lakshmi

गुरु पुष्‍य नक्षत्र पर इनसे मिलेगा लाभ
शनि-गुरु युति से निर्मित गुरु पुष्य नक्षत्र के दौरान घर, जमीन, सोने-चांदी के गहने या सिक्के, टू व्हीलर या फोर व्हीलर, लकड़ी या लोहे का फर्नीचर, कृषि से जुड़ा सामान, वाटर प्यूरिफायर, बीमा पालिसी, म्यूचल फंड या शेयर मार्केट में निवेश करने से लाभ की प्राप्ति संभव है।

वहीं माना जाता है कि इस दिन स्वर्ण आभूषण के साथ ही अन्य कोई भी खरीदारी लाभकारी होती है। साथ ही धन-धान्य में वृद्धि भी होती है।

वाहन खरीदने का मुहूर्त-समय
सिद्धि योग 6.38 AM से 9.41 AM तक।
शुभ का चौघडिय़ा 6.38 AM से 8.01 AM तक।
शुभ का चौघडिय़ा 4.20 PM से 5.44 PM तक।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3BcQpeW
via

No comments