आने वाले 2 दिनों तक इन 11 जिलों में हो सकती है बारिश, तेजी से बढ़ेगी ठंड
भोपाल। आधा नवंबर बीत चुका है, लेकिन प्रदेश में सर्दी जोर नहीं पकड़ पा रही है। मौसम का मिजाज नरम-गरम बना हुआ है। आने वाले एक हफ्ते में भी तापमान में तेजी से गिरावट के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर संभागों में बादल छा सकते हैं। साथ ही इन इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना भी है। इसका कारण अरब सागर में बना लो प्रेशर एरिया है, जो आगे बढ़ रहा है।
बता दें कि मध्यप्रदेश का मौसम अचानक बदल गया है। बादल छाने से दिन का पारा सामान्य तापमान ( 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास) ने थोड़ा नीचे चला गया, जबकि रात के सामान्य तापमान (13 डिग्री सेल्सियस) में 6 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो गई। इधर, बुधवार को 9 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ ग्वालियर और नौगांव सबसे ठंडे रहे ।
बर्फबारी के बाद गिरेगा तापमान
मौसम विभाग का मानना है कि यदि पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति बनेगी तो आने वाले दिनों में तापमान गिर सकता है। पहाड़ों पर बर्फबारी होने के बाद ही राज्य में सर्दी जोर पकड़ेगी। अरब सागर के साथ ही आज से बंगाल की खाड़ी में भी एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इससे वहां से भी बादल आने की संभावना है। इसका ज्यादा असर बुंदेलखंड, महाकौशल और भोपाल और उसके आसपास के इलाकों पर रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार इंदौर, धार, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी उज्जैन, नीमच, मंदसौर, श्योपुरकला और मुरैना में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
चार बड़े शहरों में रात का पारा
शहर न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)
भोपाल - 16.5
इंदौर - 18.7
ग्वालियर - 12.2
जबलपुर - 15.6
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3wZliDd
via
No comments