भेल मैदान में सबसे बड़ा कार्यक्रम, अमेरिका-दुबई और पाकिस्तान से भी आएंगे 1 लाख लोग - Web India Live

Breaking News

भेल मैदान में सबसे बड़ा कार्यक्रम, अमेरिका-दुबई और पाकिस्तान से भी आएंगे 1 लाख लोग

भोपाल. 31 मार्च यानी शुक्रवार को एमपी की राजधानी भोपाल में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसे सिंधी समाज का सबसे बड़ा कार्यक्रम बताया जा रहा है, जहां देशभर से सामाजिक लोग आएंगे। इतना ही नहीं, इस कार्यक्रम में विदेशों में बड़ी संख्या में बसे सिंधी समाज के लोग भी आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों का पंजीयन कराया गया था जिसमें 80 हजार से ज्यादा लोगों ने अपना पंजीयन कराया है।

भोपाल में आज भारतीय सिंधु सभा का महाकुंभ होगा। भेल मैदान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में देशभर की तीन हजार सिंधी पंचायतों के 80 हजार से ज्यादा लोगों ने शामिल होने के लिए अपना पंजीयन कराया है। बताया जा रहा है कि अन्य हजारों लोग भी यहां आएंगे, इस तरह करीब 1 लाख लोगों के आने की संभावना हैै। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

शहीद हेमू कालाणी के जन्म शताब्दी वर्ष पर देश दुनिया के सिंधी समाज का महाकुंभ भेल दशहरा मैदान पर आयोजित होगा। वर्ष 2015 में समाज का प्रांतीय सम्मेलन हुआ था जिसमें 25 हजार लोग जुटे थे। गौरतलब है कि भारतीय सिंधु सभा का गठन 1979 में हुआ था। इसे आरएसएस का अनुषंगिक संगठन माना जाता है। संघ सरसंघचालक मोहन भागवत दोपहर 1.50 मिनट पर भेल मैदान पहुंचेंगे। यहां सिंधी समाज के संबोधित करेंगे। इस आयोजन में शामिल होने के लिए 80 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। भागवत संघ कार्यालय समिधा भी जाएंगे। भारतीय सिंधु सभा के भगवान दास सबनानी का दावा है कि देश में यह सिंधी समाज का सबसे बड़ा आयोजन होगा।

शहीद हेमू कालाणी के जन्म शताब्दी वर्ष से कार्यक्रम जुड़ा है इसलिए राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत होगा। सभा की राष्ट्रीय इकाई सिंधी महाकुंभ में विभाजन के दर्द की कहानी प्रदर्शनी के जरिए बताएगी। कार्यक्रम स्थल पर देशभक्ति का संदेश देने वाली झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/YEFG0Cd
via

No comments