हर घंटे कोरोना की चपेट में आ रहा एक व्यक्ति, 24 घंटे में 29 को कोरोना - Web India Live

Breaking News

हर घंटे कोरोना की चपेट में आ रहा एक व्यक्ति, 24 घंटे में 29 को कोरोना

भोपाल. प्रदेश में हर दिन कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या दो दर्जन से पार चल रही है, ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि कोरोना हर घंटे एक या एक से अधिक व्यक्ति को अपनी चपेट में ले रहा है, हैरानी की बात तो यह है कि अब कोरोना के कारण गंभीर मरीजों की मौत भी होने लगी है, हालही जबलपुर में कोरोना से दो लोगों की मौत हुई थी। ऐेसे में हर किसी को सावधान रहने की जरूरत हैं।

 

24 घंटे में 29 संक्रमित
24 घंटे में कोरोना की चपेट में 29 से अधिक लोग आए हैं, जिसमें से राजधानी भोपाल में ही 17 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जिसमें भोपाल में 17, इंदौर में 3, आगर मालवा में 2, दतिया में 2 , ग्वालियर में 2 , देवास में 2, दमोह में 2 और राजगढ़ में 1 व खंडवा में 1 संक्रमित लोगों की रिपोर्ट आई है, इन सभी को दवाईयां देकर होम आइसोलेट किया गया है, ताकि अन्य लोग कोरोना की चपेट में नहीं आएं।

इससे पहले शुक्रवार को करीब 36 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं, जिसमें आगर मालवा में 2, भोपाल में 7, दतिया में 1, ग्वालियर में 5, इंदौर में 5, जबलपुर में 7, खंडवा में 1, सागर में 2, सीहोर में 2, उज्जैन में 4 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं।

यह भी पढ़ें : 31 मई को जारी होगी लाड़ली बहना की फाइनल लिस्ट, 30अप्रैल को सन्डे के दिन भी भरे जाएंगे फार्म

इन बातों का रखें विशेष ध्यान.

● मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंस पालन करते रहें और सैनेटाइज, साबुन से बार-बार हाथ साफ करें।

● खानपान का ध्यान रखें, दिनचर्या में योग को शामिल किया जाए।

● बुखार, खांसी, जुकाम होने पर तत्काल डॉक्टर्स को दिखाएं।
● अपनी मर्जी से कोई दवा नहीं लें, दवाइ का उपयोग डॉक्टर्स की सलाह से ही करें।

● घर में कोई व्यक्ति बीमार है तो तत्काल जांच कराएं और उसके संपर्क में आने से बचें।

● बच्चे एवं बुजुर्ग व्यक्तियों को ज्यादा ध्यान रखा जाए। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/UzBTD0v
via

No comments