जबलपुर, बिलासपुर, लखनऊ, इंदौर और कोलकत्ता के लिए शुरू हो उड़ान - Web India Live

Breaking News

जबलपुर, बिलासपुर, लखनऊ, इंदौर और कोलकत्ता के लिए शुरू हो उड़ान

भोपाल. राजा भोज एयरपोर्ट से जबलपुर, ग्वालियर, बिलासपुर, लखनऊ, इंदौर एवं कोलकत्ता के लिए हवाई सेवा शुरू की जाए। साथ एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के अनुरूप एयर एरिया बनाने की जरूरत है। विमानपत्तनम की एयर फील्ड पर्यावरण प्रबंध समिति की बैठक में यह मुद्दे उठे। बैठक में संभागायुक्त माल सिंह भायडिया, कलेक्टर आशीष सिंह, एयरपोर्ट निदेशक रामजी अवस्थी व अन्य अफसर मौजूद थे।

चार साल बाद हज की उड़ान
एयरपोर्ट से चार साल बाद हज की उड़ान शुरू होगी।
यह उपलब्धि
उपभोक्ता संतुष्टि इंडेक्स में भोपाल एयरपोर्ट को देश में तीसरा स्थान
यह फैसले
-एयरपोर्ट के नजदीक पक्षियों की आवाजाही और कम हो
-एयरपोर्ट के आस-पास से मीट मटन की दुकानें हटेंगी
-रनवे से जैकाल, डॉग्स को पकड़ा जाएगा
-इसके लिए वन विभाग के सहयोग से अभियान चलेगा
-मैरिज गार्डन की बीम लाइट एयर एरिया में नहीं जाएगी
-एयरपोर्ट के आस-पास लैंड ऑनर्स का सर्वे होगा
-एंट्री और एक्जिट रोड पर एएनपीआर कैमरा लगेंगे
हटेंगी झुग्गियां
एयरपोर्ट पर एमआरओ फैसिलिटी दिसम्बर 2023 तक पूरा करनी है। क्योंकि भोपाल कृषि उड़ान 2.0 योजना में शामिल है। इसलिए प्रशासन और निगम आसपास से झुग्ग्गियां हटाएंगे और परिवारों को विस्थापित करेंगे। इससे एयरपोर्ट का विस्तार होगा।
50 किमी निर्माण की एनओसी
विमानतल से 50 किमी के दायरे में निर्माण के लिए भाविप्रा से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना आवश्यक होगा।
्रवर्सन
एमआरओ फैसिलिटी के कार्य दिसंबर 2023 तक पूरे हो जाएंगे। भोपाल एयरपोर्ट कृषि उड़ान 2.0 योजना में शामिल है। इसी के अनुरूप काम हो रहे हैं।
रामजी अवस्थी, विमानपत्तन निदेशक



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/UsPhzrT
via

No comments