बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बन गए प्रहलाद पटैल! ​शुरु हो गया बधाई देने का सिलसिला - Web India Live

Breaking News

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बन गए प्रहलाद पटैल! ​शुरु हो गया बधाई देने का सिलसिला

भोपाल. एमपी बीजेपी में सबकुछ ठीकठाक नहीं है। पार्टी में वर्चस्व की लड़ाई लगातार जारी है। स्थिति ये है कि केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल के प्रदेश अध्यक्ष बनने की चर्चा चल पड़ी। और तो और उन्हें बधाइयां तक दी जाने लगीं। हालांकि खुद प्रहलाद पटेल ने इस बात को अफवाह बताते हुए इसका खंडन किया।

दरअसल प्रहलाद पटैल के द्वारा गुुरुवार को किए गए एक ट्वीट के चलते उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने की अफवाह उड़ गई थी। उनके इस ट्वीट के चलते सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म बना रहा। यहां तक कि पार्टी कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों और कई विधायकों ने भी बधाइयां दे डालीं। इस बीच प्रहलाद को मिठाई खिलाते उमा भारती का पुराना फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिससे इस अफवाह को और बल मिल गया।

प्रहलाद पटैल दरअसल बुधवार की रात सीएम हाउस पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मिले थे। दूसरे दिन उन्होंने पुराने दोस्तों के साथ इस बैठक को लेकर आभार व्यक्त करने का ट्वीट कर दिया था। इसका लोगों ने दूसरा अर्थ निकाल लिया और यह बात फैल गई कि प्रहलाद पटैल बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बन गए हैं।

उधर, सीएम शिवराज सिंह, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बंद कमरे में चर्चा की। विधानसभा चुनाव को लेकर यह मैराथन बैठक हुई।

दो बार मिले नरोत्तम मिश्रा
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पहले वीडी के निवास पर पहुंचे और बाद में प्रदेश कार्यालय में भी वीडी से मिलने पहुंच गए। चंद मिनट बाद सीएम भी प्रदेश कार्यालय में वीडी से मिले। यहां शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव भी थे। सभी के बीच करीब पौन घंटे चर्चा हुई। नरोत्तम ने संगठनात्मक चर्चा बताया। नरोत्तम बाद में प्रभात झा से भी मिले।

देर रात महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी भोपाल पहुंचे और राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश के 74 बंगला स्थित निवास पर बैठक की। इस दौरान संघ पदाधिकारी की मौजूदगी में विभिन्न मुद्दों और घटनाक्रमों पर चर्चा हुई।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/9dxT6rO
via

No comments