समोसा खाने वाले सावधान ! आलू से पेट में जा रही हैं 'मक्खियां' - Web India Live

Breaking News

समोसा खाने वाले सावधान ! आलू से पेट में जा रही हैं 'मक्खियां'

भोपाल। समोसा खाने के शौकीन है तो जान लें। बजरिया थाने से चंद कदम की दूरी पर शंकराचार्य नगर में इदरीश समोसा फैक्ट्री में भारी गंदगी के बीच समोसे बनाए जा रहे थे। गंदा पानी बह रहा था। समोसों के लिए तैयार किए आलू के मसाले पर मक्खियां भिनभिना रहीं थीं। गंदे कपड़े से समोसे के लिए तैयार की गईं लोई रखीं थीं, अगर इस समोसे को कोई बनता देख ले तो उसे खा नहीं पाएगा। मौके से मैदा और मसाले के सैंपल लिए हैं। फैक्ट्री बिना लाइसेंस के चल रही थी। जिसे सील कर दिया गया।

रेलवे स्टेशन, बाजार, स्टॉल पर बिकते हैं

जिला अभिहित अधिकारी डीके वर्मा ने बताया कि इदरीश समोसा फैक्ट्री में गंदगी में समोसे बनाए जाने की जानकारी मिली। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र दुबे के नेतृत्व में टीम भेजी। पूछताछ में पता चला कि यहां तीन रुपए का समोसा बाजार में 15 रुपए में बेचा जाता है। एक दिन में तीन हजार समोसे बनाने की जानकारी जब्त दस्तावेजों से मिली।

शहर में ऐसी कई फैक्ट्री

समोसा बनाने की ऐसी फैक्ट्री शहर में और भी कई स्थानों पर हैं। अमले को इस जगह जाकर जांच करनी चाहिए। सबसे बड़ी बात ये है कि थोक में समोसा रेलवे स्टेशन से लेकर बाजार में 15 रुपए तक बिकता है। जबकि थोक के रेट 3 रुपए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/WepcDnQ
via

No comments