3200 आपततय क करण लट हआ पटवर परकष रजलट 13 लख उममदवर क बढ़ इतजर - Web India Live

Breaking News

3200 आपततय क करण लट हआ पटवर परकष रजलट 13 लख उममदवर क बढ़ इतजर

भोपाल. एमपी में पटवारी भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार बढ़ गया है। पटवारी भर्ती परीक्षा के संबंध में लगी आपत्तियों के कारण ऐसा हो रहा है। इएसबी को इन आपत्तियों का निराकरण करना है। इसके बाद ही रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। इस प्रक्रिया में करीब 1 माह और लगेगा। ऐसे में करीब 13 लाख उम्मीदवारों का इंतजार और बढ़ गया है।

परीक्षा में पूछे गए सवालों पर अभ्यर्थियों ने 3200 आपत्तियां लगाई हैं। ऐसे में रिजल्ट बनाने की जगह अधिकारी इन आपत्तियों के निराकरण में लगे हैं। इसके चलते रिजल्ट में देरी हो सकती है। इएसबी ने 15 मार्च से 26 अप्रेल तक पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया था।

परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों ने करीब 3200 आपत्तियां दर्ज कराई हैं- यह परीक्षा दो पाली में आयोजित की गई थी। हर पाली में अभ्यर्थियों को 200 प्रश्न हल करना थे। इस हिसाब से पूरी परीक्षा में अभ्यर्थियों ने करीब 14 हजार प्रश्न हल किए। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों ने करीब 3200 आपत्तियां दर्ज कराई हैं जिनका निराकरण इएसबी को करना है।

डायरेक्टर षणमुख प्रिया मिश्रा का इस मामले में कहना है कि रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया जारी- इधर विभागीय स्तर पर रिजल्ट बनाने का काम चल रहा है। कर्मचारी चयन मंडल मप्र की डायरेक्टर षणमुख प्रिया मिश्रा का इस मामले में कहना है कि रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया जारी है। पटवारी परीक्षा का रिजल्ट एक माह के अंदर जारी कर दिया जाएगा।

एक पद के 189 दावेदार
इस परीक्षा में 12.79 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। कुल छह हजार 755 पदों के लिए पटवारी भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। ऐसे में एक पद के लिए 189 लोग दावेदार होंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/E9wHUbd
via

No comments