नवड़ म जलई तक क कट पर बगड़ मसम न ल 3 लग क जन कई लग बह
भोपाल. एमपी में बिगड़ा मौसम जानलेवा बन गया है। कई जिलों में भारी बरसात से हालात बुरे हो गए हैं। तेज बारिश की वजह से कई इलाकों के नदी नाले उफना गए हैं। टीकमगढ़, निवाड़ी के साथ इंदौर में भी तेज बारिश हुई। निवाड़ी में एक ही दिन में जुलाई तक का कोटा पूरा हो गया। इधर मौसम के कारण प्रदेशभर में कई लोगों की मौत हो गई है।
बिजली गिरने से सब्जी लेने जा रहे 3 लोगों की मौत, हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल - अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ में बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं। ये सभी सब्जी लेने के लिए जा रहे थे तभी बहपुर गांव में बिजली की चपेट में आ ग । तेज प्रताप यादव, खेमवती यादव और दीपक महरा की मौत हो गई।
निवाड़ी में कुआं धंसने से जमीन में दबा किसान
निवाड़ी के पृथ्वीपुर में कुआं धंसने से एक किसान जमीन में दब गया। बरुआ बछौडा गांव में ये हादसा हुआ. किसान राजू कुशवाहा को जमीन से निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है। पृथ्वीपुर विधायक डॉक्टर शिशुपाल यादव भी मौके पर पहुंचे। निवाड़ी में कई मकानों के गिरने की भी खबर है। टीकमगढ जा रही एक बस भी बह गई हालांकि यात्रियों को बचा लिया गया। दो अन्य जगहों पर भी कई लोग बह गए जिन्हें बचा लिया गया।
करीब 195 एमएम बरसात हुई जिससे जुलाई का कोटा पूरा हो गया है- निवाड़ी में सुबह से शाम तक करीब 8 इंच पानी गिरा। यहां सुबह 5.30 बजे से सुबह 8.30 बजे तक कुल करीब 8 इंच पानी गिर गया। इस दौरान करीब 195 एमएम बरसात हुई जिससे जुलाई का कोटा पूरा हो गया है। हरदा और महू में 3 इंच पानी गिरा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/4wn2DIK
via
No comments