MP Chunav Results Live Update: एमपी विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझान में भाजपा आगे, देखें Live Updates - Web India Live

Breaking News

MP Chunav Results Live Update: एमपी विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझान में भाजपा आगे, देखें Live Updates

राजधानी भोपाल में रविवार को सुबह से ही सर्दी बढ़ी हुई है, हल्की बारिश हो रही है और कई इलाकों में धुंध छाई हुई है। इसी सर्दी वाले मौसम में राजनीति का मिजाज गर्म है। दोपहर तक किसकी सरकार बनेगी, इससे भी धुंध छंट जाएगी। www.patrika.com पर देखें मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 से जुड़ी पल-पल की खबरें।

लोकतंत्र के उत्सव में वह घड़ी आ गई जिसका सभी को इंतजार था। आचार संहिता लगे 53 दिन पूरे हो गए। रविवार 3 दिसंबर को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम घोषित हो रहे हैं। 9 अक्टूबर को प्रदेश में चुनाव की घोषणा हुई थी। 53 वें दिन रविवार को नतीजे आएंगे। भोपाल की सात विधानसभा सीटों पर 96 प्रत्याशी खड़े थे, लेकिन जीतेंगे सिर्फ छह।

 

results.png

Live Updates

9.30 AM

लहार विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डा. गोविंद सिंह आगे।
बालाघाट से भाजपा प्रत्याशी गौरीशंकर बिसेन आगे।

8.28 AM

मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा सीट से नरेंद्र सिंह तोमर आगे। केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री भी हैं नरेंद्र सिंह तोमर।

8.25 AM

सांवेर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट आगे।

8.24 AM

दमोह सीट से भाजपा उम्मीदवार जयंत मलैया आगे। मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। मंडला जिले की निवास सीट से भाजपा उम्मीदवार फग्गन सिंह कुलस्ते आगे। कुलस्ते केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री भी हैं।

8.21 AM

भोपाल का शुरुआती रुझान सामने आया। भोपाल में तीन पर कांग्रेस और भाजपा चार पर आगे।

8.20 AM

शुरुआती रुझान में भाजपा आगे। कांग्रेस पीछे। भाजपा 56 और कांग्रेस 34 सीटों पर आगे।

8.16 AM

इंदौर जिले की राऊ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी आगे...। भाजपा के मधु वर्मा पीछे।

8.15 AM

Breaking
मध्यप्रदेश चुनाव में पहला रुझान...।

भाजपा 36 और कांग्रेस 24 सीटों पर आगे...।

8.07 AM

भोपाल में डाक मतपत्र की गिनती के साथ काउंटिंग शुरू हो गई है। 8.30 बजे से शुरू होगी ईवीएम की गिनती। एक टेबल पर कुल चार अधिकारी मौजूद

8.04 AM

इंदौरः नेहरू स्टेडियम में मतगणना

इंदौर जिले की 9 विधानसभाओं में भाजपा-कांग्रेस सहित 92 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला थोड़ी देर में तय हो जाएगा। इंदौर की सभी विधानसभा सीटों पर 20 लाख 33 हजार 296 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। नेहरू स्टेडियम में मतगणना हो रही है। 11 बजे तक पहला रुझान आ जाएगा।

7.50 AM

खरगोन में मतपत्रों को गिनती से पहले जमाया गया। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मतगणना स्थल पर मौजूद। खरगोन के पीजी कॉलेज में मतगणना स्थल में स्ट्रांग रूम खुल चुका है और मतपेटियां बाहर निकाली जा रही हैं।

7.46 AM

बुरहानपुरः बहादरपुर रोड डायट कॉलेज में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना पर प्रवेश। मतगणना के लिए पहुंच रहे पार्टी एजेंटों की शक्ति से हो रही जांच। सुबह 8:00 बजे शुरू होगी मत पत्रों की फिर 8:30 बजे ईवीएम की गणना होगी शुरू।

7.45 AM

भोपाल स्थित पुरानी जेल में भारी पुलिस बल तैनात। प्रदेश भाजपा कार्यालय और प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भी भारी पुलिस बल तैनात। कार्यकर्ताओं का जमावड़ा।

7.30 AM

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के रिजल्ट की तैयारी पूरी। 8 बजे से पूरे प्रदेश में एक साथ होगी मतों की गिनती। डाक मत पत्रों के बाद शुरू होगी इवीएम में दर्ज हुए वोटों की गिनती।

14 लाख मत की गिनती

करीब 14 लाख मतों की गिनती होनी है। इसमें 13 लाख 89 हजार 785 वोटर वे हैं, जिन्होंने 17 नवंबर को वोट किया था। जबकि करीब साढ़े 13 हजार डाकमत पत्रों के जरिए बुजुर्गों व दिव्यांगों ने वोट डाले। पहले डाकपत्रों की गिनती होगी। फिर 8.30 बजे से ईवीएम से मतगणना शुरू होगी। हर राउंड के बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी।

सबसे पहले उत्तर व नरेला का रिजल्ट

सबसे पहले उत्तर और नरेला का चुनाव परिणाम आएगा
दूसरे नंबर पर दक्षिण पश्चिम और बैरसिया के परिणाम इसके बाद मध्य
सबसे अंत में हुजूर व गोविंदपुरा के परिणाम आने की संभावना
सबसे ज्यादा राउंड गोविंदपुरा में, नरेला और उत्तर में हैं कम
अधिकतम वोटिंग राउंड 19 राउंड गोविंदपुरा
सबसे कम 16 भोपाल उत्तर और नरेला में
नरेला में तेजी से मतगणना हो इसलिए सबसे ज्यादा टेबल यहां लगाई गईं
बैरसिया और भोपाल दक्षिण-पश्चिम में 17 राउंड, भोपाल मध्य और हुजूर में 18 राउंड

 

mpelection2023.png

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/EO5yIaV
via

No comments