अप्रैल में 11 दिन अवकाश: दो दिन का आवेदन दो और 9 दिन की लंबी छुट्टी लो - Web India Live

Breaking News

अप्रैल में 11 दिन अवकाश: दो दिन का आवेदन दो और 9 दिन की लंबी छुट्टी लो

 

Mp Govt Calendar 2024: अप्रेल माह में सरकारी कर्मचारियों के लिए करीब 11 छुट्टियां मिल रही हैं। मध्य प्रदेश शासन के आदेश के अनुसार सरकारी कार्यालयों में सोमवार से शुक्रवार यानी की 5 दिनों का कामकाज होता है। शनिवार को अघोषित अवकाश रहता है। अप्रेल में चार शनिवार हैं। इस हिसाब 5 सरकारी छुट्टी, चार शनिवार और चार रविवार मिलाकर कुल 13 छुट्टियां होती हैं। दो सरकारी छुट्टियां रविवार के दिन हैं। ऐसे में 11 छुट्टियां ही मिलेंगी। 9 अप्रैल हिंदू नववर्ष, 10 को झूलेलाल जयंती, 11 को ईद, 14 को रविवार। 17 को राम नवमी और 21 को रविवार इसके अलावा अप्रेल में 3 ऐच्छिक अवकाश भी हैं। 5 को कर्मा जयंती, 13 को निषादराज जयंती और 22 को हाटकेश्वर जयंती है।

 

Mp Govt Calendar 2024 : यहां देखें मध्यप्रदेश का सरकारी कैलेंडर

 

 

दो दिन की छुट्टी लेने पर मिलेंगे 9 दिन

अप्रैल 2024 में 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक मात्र 2 दिन का अवकाश लेने पर लंबी छुट्टी का लाभ मिल सकता है। कई कर्मचारी इस उधेड़बुन में है कि कैसे यह छुट्टी हासिल कर ली जाए। दरअसल, 8 अप्रैल सोमवार एवं 12 अप्रैल शुक्रवार को कार्यालय खुलेंगे। 6 अप्रैल का शनिवार एवं 7 अप्रैल रविवार को छुट्टी है। जबकि 8 अप्रैल को कार्यालय लगेगा। 9 अप्रैल को गुड़ी पड़वा और 10 अप्रैल को चैती चांद है। वहीं 11 अप्रैल को ईद उल फितर का अवकाश रहेगा। 12 अप्रैल को कार्यालय लगेंगे। 13 अप्रैल और 14 अप्रैल को शनिवार-रविवार की छुट्टी रहेगी। इन दिनों में केवल 2 दिन का अवकाश लेने पर 9 दिन का लगातार अवकाश मिल सकता है। चूंकि प्रदेश में चुनाव की शुरुआत आचार संहिता लग चुकी है। कर्मचारियों के अवकाश आवेदन कार्यालय प्रमुख स्वीकृत नहीं कर सकते हैं। इसलिए कर्मचारियों को अवकाश के लिए संबंधित जिला कलेक्टर से अवकाश स्वीकृत कराना होगा। इसके अलावा मतदान वाले दिन भी स्थानीय अवकाश घोषित रहेगा।

april_govt_holidays.png

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Xmo1Vrb
via

No comments