कैश, गोल्ड, शराब…...पर चुनाव आयोग की टेढ़ी नजर, स्टेशन पर मिला 19 लाख का सोना-चांदी, डायमंड
भोपाल। चुनाव आयोग चुनावों को साफ-सुथरा बनाने पर चाहे जितना जोर लगाए, जितनी भी सख्ती बरते, लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने वाले बाज नहीं आते। इनकी हरकतों पर लगाम कसने के लिए आयोग चुनावों के दौरान अभियान चलाता है और वोटरों को लुभाने के लिए अवैध रूप से इस्तेमाल की जाने वाली नकदी और दूसरी चीजों को जब्त करता है।
भोपाल में ऐसी अनेक कार्रवाई के दौरान ऐसे मामलों में अवैध शराब भंडार, सोना चांदी और नगदी जब्त किया गया है। लाखों का सोना- चांदी पकड़ा भोपाल रेलवे स्टेशन पर जीआरपी थाना प्रभारी जहीर खान ने हाल ही में एक व्यापारी का बैग चेकिंग के दौरान पकड़ा। इसमें लाखों का सोना चांदी एवं डायमंड रखे हुए थे। लगभग 19 लाख का सोना चांदी और हीरे पुलिस ने बरामद किए हैं।
कटारा हिल्स में 3.50 लाख बरामद
भोपाल जिले में अभी तक नगद बरामद करने की पहली कार्रवाई कटारा हिल्स इलाके में की गई है। थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने तलाशी के दौरान दो युवकों के पास से साढ़े तीन लाख नगद बरामद किए। पूछताछ में जवाब नहीं देने की वजह से राशि जब्त की गई।
देसी विदेशी शराब का जखीरा
आबकारी विभाग ने जिले में चुनाव में अवैध शराब का वितरण नहीं हो पाए इसके लिए संदिग्ध इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया है। सहायक आयुक्त आबकारी दीपम रायचूरा ने बताया कि अभी तक 10 लाख से ज्यादा की देसी विदेशी मदिरा का स्टॉक जब्त किया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3chL2FM
via
No comments