2019 के चुनाव में हुई थी कुल 85 करोड़ की जब्ती, इस बार अभी तक 117 करोड़ की सामग्री जब्त
मध्यप्रदेश में आचार संहिता प्रभावी होने के बाद पुलिस एवं अन्य एजेंसियों द्वारा लगातार जांच और कार्रवाई की जा रही है। अभी तक 18 करोड़ 30 लाख 13 हजार 224 रूपये नगद राशि सहित 117 करोड़ 97 लाख 15 हजार 39 रूपये मूल्य की विभिन्न सामग्री जब्त की कई है। वर्ष 2019 के लोस चुनाव में कुल 85 करोड़ 12 लाख रूपये मूल्य की विभिन्न सामग्री जब्त की गई थी।
इस दौरान 18 लाख 63 हजार 145 लीटर मदिरा जब्त हुई है, जिसका मूल्य 28 करोड़ 38 लाख 11 हजार 595 रूपये है। इसके साथ 20 करोड़ 62 लाख मूल्य के 15 हजार 467 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स और 9 करोड़ 95 लाख मूल्य की 468 किलोग्राम से अधिक कीमती धातुएं जब्त की गई हैं। साथ ही 40 करोड़ 71 लाख मूल्य की अन्य सामग्री भी जब्त की गई है।
पहले चरण के लिए आज शाम 6 बजे थम जाएगा चुनाव प्रचार
प्रदेश में पहले चरण में 6 सीटों सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में 19 अप्रेल को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। इन क्षेत्रों में 17 अप्रेल की शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र बालाघाट के 3 विधानसभा क्षेत्रों बैहर, लांजी और परसवाड़ा में सुबह 7 से शाम 4 बजे तक ही मतदान होना है, इसलिए इन क्षेत्रों में 17 अप्रेल को शाम 4 बजे से ही चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र में मतदान समाप्ति के लिए तय समय के 48 घंटे पहले से चुनाव प्रचार बंद करने का प्रावधान है। प्रचार-प्रसार समाप्त होने की समय-सीमा के बाद बाहरी क्षेत्र के व्यक्तियों को जो उस निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता नहीं हैं, उन्हें वह क्षेत्र छोड़ना होता है।
चौथे चरण की आठ सीटों के लिए नामांकन 18 से
चौथे चरण में प्रदेश के 8 लोकसभा क्षेत्रों में 18 अप्रेल से नामांकन भरे जाएंगे। इन सीटों में देवास (अजा), उज्जैन (अजा), मंदसौर, रतलाम (अजजा), धार (अजजा), इंदौर, खरगौन (अजजा) और खण्डवा शामिल हैं। नामांकन 25 अप्रेल तक दाखिल किए जा सकेंगे। उम्मीदवार 29 अप्रेल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। चौथे चरण के लिए 13 मई को मतदान होगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/L9hHI3Q
via
No comments