Lok Sabha Election 2024 - खजुराहो में नामांकन निरस्त होने के बाद इंडिया गठबंधन ने लिया बड़ा फैसला - Web India Live

Breaking News

Lok Sabha Election 2024 - खजुराहो में नामांकन निरस्त होने के बाद इंडिया गठबंधन ने लिया बड़ा फैसला

Lok Sabha Election 2024 Khajuraho Lok Sabha Seat - एमपी की खजुराहो लोकसभा सीट अचानक सभी की जुबान पर आ गई है। यहां से बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के मुकाबले सपा की ओर से पूर्व विधायक मीरा यादव को खड़ा किया गया था लेकिन उनका नामांकन निरस्त कर दिया गया। इंडिया गठबंधन के अंतर्गत कांग्रेस ने यह सीट समझौते में सपा को दी थी।

 

प्रजापति को समर्थन देने का ऐलान

सपा प्रत्याशी का नामांकन निरस्त होने के बाद इंडिया गठबंधन ने बड़ा फैसला लिया है। अब यहां से ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी के प्रत्याशी आरबी प्रजापति को इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी घोषित किया गया है। सपा और कांग्रेस ने प्रजापति को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है।

इंडिया गठबंधन के नेता पहले ही यह फैसला कर चुके थे कि खजुराहो लोकसभा सीट Khajuraho Lok Sabha Seat पर सपा उम्मीदवार का पर्चा निरस्त हो जाने के बाद भी वे बीजेपी के लिए मैदान खाली नहीं छोड़ेंगे। वहां किसी अन्य दमदार प्रत्याशी को समर्थन देंगे। अब फॉरवर्ड ब्लॉक के आरबी प्रजापति को इंडिया गठबंधन का साझा उम्मीदवार बना दिया गया है।

खजुराहो सीट पर सपा उम्मीदवार मीरा यादव का नामांकन अंतिम समय पर खारिज कर दिया गया था। इसके बाद फॉरवर्ड ब्लॉक के उम्मीदवार आरबी प्रजापति ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी से मुलाकात कर उनसे इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में समर्थन मांगा था। रिटायर्ड आईएएस अधिकारी आरबी प्रजापति को आखिरकार इंडिया गठबंधन का साझा उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है। कांग्रेस ने उन्हें खजुराहो सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में समर्थन देने का ऐलान किया है।

वीडी शर्मा हैं बीजेपी प्रत्याशी
खजुराहो में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा लोकसभा के लिए चुनाव मैदान में हैं। वे वर्तमान में भी यहीं से सांसद हैं। इंडिया गठबंधन के अंतर्गत सपा प्रत्याशी उनके लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब इंडिया गठबंधन ने ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी के प्रत्याशी आरबी प्रजापति को समर्थन देकर बीजेपी को चुनौती देने की कोशिश की है।

यह भी पढ़ें—Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस का बड़ा फैसला, लोकसभा के बदलेगी प्रत्याशी, कमजोर फीडबैक के बाद उठाया कदम



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/zKHLB2l
via

No comments