विनाश काले विपरीत बुद्धि ....अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण से कांग्रेस खुश नहीं ! - Web India Live

Breaking News

विनाश काले विपरीत बुद्धि ....अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण से कांग्रेस खुश नहीं !

Lok Sabha Election 2024: विदिशा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान दो दिन से अपने क्षेत्र के विधानसभा सिलवानी में डेरा डाले हुए हैं। शनिवार को लगभग छह गांवों में दौरा कर सभाएं लीं। कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कीं। सभा के दौरान शिवराज ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि अयोध्या में भव्य और दिव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ और रामलला विराजे। देश में उत्सव मनाया जा रहा था। हर गांव, हर घर में दीप जलाए जा रहे थे, लेकिन कांग्रेस खुश नहीं थी। कांग्रेस ने तो आमंत्रण ही ठुकरा दिया।

विनाशकाले विपरित बुद्धि, ऐसे फैसले लेने वाली कांग्रेस में कौन रहेगा, इसलिए कांग्रेस के अच्छे विचारवान नेता देश के विकास के लिए भाजपा में शामिल हो रहे हैं। पूर्व सीएम ने कहा, बहनों के जीवन में कभी अंधेरा नहीं रहने दूंगा। आधी आबादी को पूरा न्याय मिलना चाहिए।

एक कार्यक्रम के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "हमने कोई प्रयास नहीं किया। इतना जरूर है कि ये बात तेजी से फैली। कमलनाथ कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आना चाहते हैं. तैयारी भी हो गई। चारों तरफ हवा फैल गई लेकिन पता नहीं बाद में क्या हुआ लेकिन इससे कमलनाथ की विश्वसनीयता पूरी तरह खत्म हो गई. अब तो कांग्रेसी भी उनपर भरोसा नहीं करते हैं."" जैसा मैंने कहा बीजेपी देश की सेवा का एक आंदोलन और अभियान है. अगर कोई उसमें शामिल होना चाहता है तो उसका स्वागत है. हम ऐसा कैसे कर सकते हैं कि आज जितने लोग बीजेपी में हैं उतने ही रहेंगे, बाकी कोई बीजेपी में नहीं आएगा।"

 

भोजन में अपनेपन का स्वाद

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार रात रायसेन में रुके। उन्होंने जिले के फुलमार में कार्यकर्ता के यहां भोजन किया। यह तस्वीर शिवराज ने ट्वीट की।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/rndD74x
via

No comments