बाहर जा रहे हैं तो अपना घर बुजुर्गों को बनाएगा अतिथि सदस्य
भोपाल. गर्मियों की छुट्टियों में बहुत सारे लोग बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं। लेकिन, घर के बुजुर्ग सदस्यों की वजह से उनकी योजना में खलल पड़ रही है। ऐसे लोगों की सुविधा के लिए अपना घर बुजुर्ग आश्रम जैसे स्टे होम्स ने सुविधाएं शुरू की हैं। यहां बुजुर्ग सदस्यों को अतिथि सदस्य के रूप में भी रखने की सुविधा है। यहां कुछ दिनों के लिए बुजर्गों को घर के माहौल में रखा जा सकता है। इस दौरान उनकी देखभाल, भोजन सहित अन्य व्यवस्थाएं की जाती हैं। इसके लिए परिजनों से एक निश्चित राशि ली जाती है।
अधिकतम तीन माह तक रहने की सुविधा
अपना घर आश्रम में अतिथि सदस्य के रूप में बुजुर्गों को अधिकतम 15 दिन से 3 माह तक रखा जा सकता है। इसके लिए बुजुर्ग की स्थिति, पारिवारिक स्थिति और क्यों अतिथि के रूप में छोडक़र जा रहे हैं, इसका ब्योरा देना होगा। बीमार बुजुर्ग हैं, तो उनकी देखभाल के लिए अटेंडर के लिए शुल्क अदा करनी होगी।
22 सालों से चल रहा है अपना घर
शहर के बावडिय़ा कला, रोहित नगर में अपना घर वृद्धाश्रम 22 साल से चल रहा है। वर्तमान में यहां 25 बुजुर्ग रह रहे हैं। इनकी देखभाल के लिए 5 कार्यकर्ता हंै।
काउंसलिंग कराकर कई बुजुर्गों की घर वापसी
अपना घर प्रबंधन उन बुजुर्गों जिनका कोई नहीं है उनकी जरूरतों का ख्याल तो रखता ही है उन बुजुर्गों जिनके परिवार वालें उन्हें यहां छोड़ गए हैं उनकी काउंसलिंग कराकर घर वापसी भी करवाता है।
इनका कहना है...
आमतौर पर अब एकल परिवार हैं। कई घरों में बहुत बुजुर्ग मां-बाप हैं। ऐसे में शहर से बाहर जाने पर समस्या यह होती है कि बुजुर्ग की देखभाल कौन करेगा। बुजुर्ग को अकेले घर में छोड़ भी नहीं सकते। ऐसे लोगों की सुविधा के लिए यह योजना शुरू की है। परिजन अपने बुजुर्ग को कुछ दिनों के अतिथि सदस्य के रूप में उन्हें रख सकते हैं। इसके लिए कुछ शुल्क किया गया है। ताकि बुजुर्गों की सेवा की जा सके।
माधुरी मिश्रा, संचालक, अपना घर
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/oGAsHSU
via
No comments