म.प्र. राज्य एथेलेटिक्स अकादमी के खिलाडिय़ों ने जीते 2 पदक - Web India Live

Breaking News

म.प्र. राज्य एथेलेटिक्स अकादमी के खिलाडिय़ों ने जीते 2 पदक

एकता डे को विश्व जूनियर एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप का टिकट
एकता डे ने अपने बेहतर प्रदर्शन से विश्व जूनियर एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए पात्रता अर्जित कर ली है। वल्र्ड जूनियर एथेलेटिक्स चैम्पियशिप अगस्त 2024 में पेरू लिमा में होनी है। इसमें क्वालिफाय निर्धारित समय 10:38:0 सेकंड था, 10:31:95 सेकंड का समय निकालकर एकता डे ने पात्रता अर्जित की है। प्रतियोगिता में एकता डे 5000 मी. रन और विकास विंद 3000 मी.रन में चुनौती देेंगें।

देव मीणा ने पोल वॉल्ट में जीता कांस्य पदक
दुबई में आयोजित 21वीं एशियन जूनियर एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश राज्य अकादमी के खिलाड़ी देव मीणा ने पोल वोल्ट स्पर्धा 05.10 मी. में कांस्य पदक हासिल किया है। स्वर्ण पदक कतर के मो. ए. अब्देल सला ने 05.51 मी. की छलांग लगाकर अपने नाम किया। रजत पदक जापान के योशिदा रिकूया के नाम रहा। उन्होंने 05.25 मी की छलांग लगाई। देव मीणा का यह पहला अंतरराष्ट्रीय पदक है। मीणा ने गोवा नेशनल गेम्स से पेरू लीमा वल्र्ड कप के लिए पात्रता अर्जित की थी। गोवा में देव ने 05.16 मी. की छलांग लगाकर मीट रिकार्ड बनाया था।

अंडर-20 वल्र्ड कप माह अगस्त 2024 में पेरू लीमा में आयोजित किया जाना है। अकादमी के अबतक 02 खिलाडिय़ों ने इस विश्व कप में पात्रता अर्जित की है। देव मीणा पोल वॉल्ट में और एकता डे 3000 मी. स्टिपल चेस इवेंट में विश्व कप में प्रतिभागिता करेंगें। देर रात 5000 मी. रन में एकता डे और विकास बिंद 3000 मी.रन में अपनी चुनौति देेंगें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/brfaRdk
via

No comments