Lok Sabha Election Campaign: रक्षा मंत्री, जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी चुनाव अभियान पर, देखें कौन कहां करेगा शुरुआत - Web India Live

Breaking News

Lok Sabha Election Campaign: रक्षा मंत्री, जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी चुनाव अभियान पर, देखें कौन कहां करेगा शुरुआत

लोकसभा चुनाव का माहौल अब बनने लगा है। एमपी में दिग्गज नेताओं के दौरे शुरू हो रहे हैं। पूरे अप्रेल को भारतीय जनता पार्टी (BJP) का वरिष्ठ नेतृत्व प्रदेश के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के प्रवास पर रहेगा। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को महाकाल के दर्शन करेंगे, तो केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पन्ना में महासभा करेंगी। वहीं केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी अप्रेल में एमपी आ रहे हैं। यहां जाने दिग्गज नेताओं का मिनट टू मिनट शेड्यूल....

 

जेपी नड्डा करेंगे महाकाल के दर्शन

3 अप्रेल बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा (JP Nadda) उज्जैन के दौरे पर रहेंगे। अब तक के कार्यक्रम के मुताबिक एमपी सीएम मोहन यादव के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी नड्डा के साथ महाकाल के दर्शन करेंगे। वहीं इस दौरान नड्डा का कई जगह स्वागत किया जाएगा।

- 2 अप्रेल- आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शाम 7 बजे गुना में गुना नगर व कैंट मंडल पोलिंग बूथ के कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होंगे।

-3 अप्रेल- केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 3 अप्रैल को दोपहर 2.30 बजे पन्ना में नामांकन के पश्चात् रोड-शो शामिल होकर महासभा को संबोधित करेंगी।

- 6 अप्रेल को स्थापना दिवस के अवसर पर 3 दिवसीय बूथ अभियान चलाया जाएगा। इस दिन केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीधी प्रवास पर रहेंगे।

- केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सुबह 11.30 बजे सिंगरौली जिले के बैढ़न में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.30 बजे लोकतंत्र सेनानियों से भेंट करेंगे एवं सीधी कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे।

- केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोपहर 3.30 बजे प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक में शमिल होंगे। सायं 4.30 बजे सीधी में जनसभा को संबोधित करेंगे।

- 12 अप्रैल मंगलवार को केंन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना प्रवास पर रहेंगे।

 

priyadarshini_raje_1.jpg

बता दें कि 1 अप्रेल से प्रदेश भर में बीजेपी ने अपना प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। एमपी सीएम मोहन यादव सोमवार को छिंदवाड़ा दौरे पर थे, तो ज्योतिरादित्या सिंधिया के समर्थन में उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी राजे शिवपुरी के दौरे पर थीं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/gM24C1U
via

No comments