उमाभारती की चुनावी सभा: उमा भाषण रोक कर बोली, रामेश्वर दायी तरफ बैठो यही सही दिशा है - Web India Live

Breaking News

उमाभारती की चुनावी सभा: उमा भाषण रोक कर बोली, रामेश्वर दायी तरफ बैठो यही सही दिशा है

संत हिरदाराम नगर। रविवार शाम भाजपा प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा के समर्थन में चुनावी आम सभा आयोजित हुई थी। जिसमें केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने जनसमुदाय को संबोधित किया। यहां सुश्री भारती ने मंच पर बैठकर ही आम सभा को संबोधित किया, भाषण शुरू होते ही हुजूर से भाजपा प्रत्‍याशी रामेश्‍वर शर्मा उनके बायी तरह बैठने लगे तो उमाभारती ने भाषण रोककर उन्‍हें टोका और कहा दायी तरफ बैठिए, यही सही दिशा है। इसपर रामेश्वर बाई ओर से उठकर दायी ओर जा बैठे।

No comments