संतनगर में ज्ञानचंदानी का शक्तिप्रदर्शन: कुटिया पर माथा टेक परिवार सहित वोट मांगने निकले ज्ञानचंदानी
- ज्ञानचंदानी के समर्थन में लगाए जा रहे नारे सुन कर घरों से निकले रहवासी
- जनसंपर्क में उमड़ें हजारों समर्थक, 5 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए जुलूस में
भोपाल। हुजूर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी ने संत हिरदाराम जी की कुटिया पर माथा टेककर अपने भाई हीरो ज्ञानचंदानी और डॉ. टीके ज्ञानचंदानी व परिवार जनों के साथ लेकर जनसंपर्क करने विशाल जुलूस निकाला। जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय रहवासी, व्यापारी और कांग्रेसी नेता-कार्यकर्ता ने शामिल हुए। ज्ञानचंदानी अपने परिवार जनों के साथ खुली जीप में सवार होकर लोगों से समर्थन की अपील करते निकले।
ज्ञानचंदानी ने सोमवार को अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत संत नगर स्थित संत हिरदाराम की कुटिया से की। सुबह 8.30 बजे ज्ञानचंदानी के पहुंचने से पहले ही 3 हजार से ज्यादा लोग उनका कुटिया पर इंतजार कर रहे थे। ज्ञानचंदानी ने सबसे पहले कुटिया में माथा टेका और इसके बाद खुली जीप में सवार होकर जनसंपर्क करना शुरू किया। इस दौरान उनके भाई डॉ टीके ज्ञानचंदानी, उनकी बहनें और परिवार के अन्य लोग भी जनसंपर्क में मौजूद थे। यहां से ज्ञानचंदानी टी वार्ड, लक्ष्मण नगर, बुड़ाखेड़ा, बोरवन मंदिर, ओल्ड डेयरी फार्म, राहुल नगर और बेहटा गांव होते हुए संजय नगर और आरा मशीन रोड पहुंचे। तब तक 5 हजार से ज्यादा रहवासी उनके साथ जनसंपर्क में मौजूद थे। इस दौरान लगभग हर जगह रहवासियों ने उनका स्वागत सत्कार किया। यहां से होते हुए ज्ञानचंदानी अपने समस्त समर्थकों के साथ इंदौर रोड स्थित भैंसाखेड़ी ग्राम पहुंचे। यहां जनसंपर्क के बाद वे वापिस मुख्य मार्ग स्थित काली मंदिर पहुंचे। यहां से स्टेशन रोड से होते हुए बी वार्ड और अन्य कॉलोनियों में पहुंचे। यहां लोगों से समर्थन मांगा। पूरे समय सैकड़ों लोग उनके साथ मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने खुली जीप से ही लोगों को संबोधित किया।
मिनी मार्केट में व्यापारियों को समझाया मतदान का महत्व :
यहां से ज्ञानचंदानी सैनिक कॉलोनी होते हुए सेवा सदन पहुंचे। और मुख्य मार्ग पर पहुंच कर वापिस बस स्टैंड से होते हुए मिनी मार्केट पहुंचे। यहां उन्होंने जीप से खड़े होकर ही व्यापारियों को संबोधित किया। उन्होंने व्यापारियों से वर्तमान में चली आ रही सभी समस्याओं पर चर्चा की। व्यापारियों से खराब सड़कों, गलत तरीके से बने डिवाइडर और चंदाखोरी को लेकर बातचीत की। यहां से फिर वे मुख्य मार्ग स्थित काली मंदिर पहुंचे। यहां से मुख्य मार्ग से होते हुए ठीक 4:20 बजे बस स्टैंड पर जनसंपर्क को समाप्त कर दिया। इस दौरान सभी लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया।
No comments