हुजूर विधानसभा: उमा भारती ने कांग्रेस को दिया सरकार में आने का मंत्र, कहा- त्याग और तपस्या करनी पड़ेगी, जो हमने की थी
भोपाल। कांग्रेस को यह लग रहा था कि 15 साल हो गए बीजेपी को सरकार में, तो अब हम सत्ता में वापस सकते हैं। लेकिन ये इतना आसान नहीं है। सरकार में आने के लिए त्याग और तपस्या करनी पड़ेगी, जो हमने की थी। यह बात केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने रविवार शाम संत हिरदाराम नगर में आयोजित आम सभा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्लेटफार्म से आजादी की लड़ाई लड़ी गई थी, इसी के दम पर कांग्रेस आजादी के तुरंत बाद सत्ता में आई थी, उन्हें अपने पहले के नेताओं की तपस्या का लाभ मिला। वो लंबे समय तक सरकार में भी रहे। लेकिन उनसे जो अपेक्षाएं थीं, वे पूरा नहीं कर पाए और उन्हें सरकार से बेदखल होना पड़ा। कांग्रेस यदि अपने पूर्वजों की राह पर चलते तो शायद ऐसा नहीं होता। उन्होंने कहा कि बिना त्याग और तपस्या के यदि कांग्रेस सरकार में आना चाहती है तो भूल जाना, तुम्हारा वही हाल होने वाला है मप्र में जो बंगाल में हुआ था।
सुश्री भारती ने जन समुदाय को संबोधित करते हुए केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाएं बताते हुए कहा कि भाजपा ने मानवीय संवेदनाओं के साथ विकास किए हैं। भाजपा दुनिया की पहली सरकार है जिसने बलात्कारियों को 40 दिन में फास्ट्रेक कोर्ट में फांसी की सजा का प्रावधान किया। अंत में उन्होंने कहा कि आपको मेरी आवाज सुनकर भाजपा को वोट देना पड़ेगा, रामेश्वर तो मेरे हनुमान हैं। वो आपके सब काम करेगा।
No comments