चुनावी सभा में कॉलेज छात्रा ने मामा शिवराज को घेरा, पूछा- क्या कभी पता कराया है छात्रों को योजनाओं का लाभ मिलता भी है या नहीं
भोपाल। सोमवार को कोलार के बंजारी में आयोजित आम सभा में सीएम शिवराज सिंह चौहान जब चुनावी भाषण में छात्रों को लोन देने संबंधी योजना के बारे में बोल रहे थे, तभी कॉलेज छात्रा पूजा उईके ने उन्हें टोक दिया। हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने पूजा को रोका और भाषण के बाद अपनी समस्या बताने को कहा। सीएम का भाषण खत्म होने पर पूजा अंदर घुसकर सीएम से बात करने का प्रयास करने लगी तो सुरक्षाकर्मियों और भाजपाईयों ने उसे सख्ती से रोका। इस पर पूजा बिना डरे, धक्का देकर अंदर जाने का प्रयास करने लगी। सीएम ने ये सब देख छात्रा को बुला या और मंच के पीछे उससे बात की।
पूजा का कहना था कि सीएम शिवराज छात्रों के हित में चलाई जा रही योजनाओं की बात कह रहे हैं उसका लाभ तो छात्रों को मिलता ही नहीं है। झूठी घोषणाएं क्यों करते हैं। पूजा ने सीएम से पूछा कि क्या उन्होंने कभी छात्रों से पूछा है कि उन्हें सरकार की किसी योजना का लाभ मिला या नहीं।
बाद में जब पूजा बाहर जाने लगी, तभी भाजपाईयों से भी उसकी झड़प हुई, हालांकि बाद में पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव करके उसे रवाना कराया।
No comments