मध्‍यप्रदेश में कांग्रेस की सरकारी बनी है, अगले पांच साल हमारे के लिए तो नरेश ज्ञानचंदानी ही रहेंगे विधायक हैं : जयवर्धन सिंह - Web India Live

Breaking News

मध्‍यप्रदेश में कांग्रेस की सरकारी बनी है, अगले पांच साल हमारे के लिए तो नरेश ज्ञानचंदानी ही रहेंगे विधायक हैं : जयवर्धन सिंह


- मूनलाइट गार्डन में हुजूर के कार्यकर्ताओं के लिए आभार कार्यक्रम का हुआ आयोजन
भोपाल। लालघाटी रोड स्थित मूनलाइट गार्डन में हुजूर विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए आभार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें पूर्व मुख्‍यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह ने कांग्रेस प्रत्‍याशी नरेश ज्ञानचंदानी के साथ मिलकर सभी कार्यकर्ताओं का आभार माना। उन्‍होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम ये स्‍वीकार करते हैं क‍ि थोड़े मतों से हम जीत नहीं पाए, लेकिन आप सब याद रखना, कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी है और कांग्रेस पार्टी के लिए अगले पांच साल विधायक तो नरेश ज्ञानचंदानी ही रहेंगे। हम ये भी जानते हैं कि टिकट बहुत देर से मिला, अगर दस दिन और मिल जाते आज मध्‍यप्रदेश विधानसभा में नरेश जी मेरे साथ बैठे होते।

अब आगे हमको दिनरात मेहनत करके सबको ऐसा ही अहसास करना होगा कि हुजूर में हमारा ही विधायक है और आपके मोहल्‍ले में, वार्ड में आपके पंचायत में कोई भी समस्‍या हो आप नरेश जी को बताओ। हम सब विधायक ये जिम्‍मेदारी लेते हैं कि हुजूर विधानसभा की कोई भी समस्‍या होगी उसका हम समाधान करेंगे। सिंह ने कहा कि चुनाव खत्‍म हो गया है आप हर एक मतदान केन्‍द्र की सूची निकाले, कहां पर जीत हुई कहां पर हार हुई, कितने मतों से हुई, क्‍यों हुई, इन सब के उत्‍तर आपको अगले 10 दिन में इकट्ठे करने चाहिए। हर मोहल्‍ले में जाओ, हर कॉलोनी और गांव में जाओ, मिलो, सबको आश्‍वासन दो कि नरेश आपके लिए आज भी खड़ा है।
आभार कार्यक्रम में नरेश ज्ञानचंदानी ने क‍हा कि चुनाव में भले ही हमें जीत हासिल नहीं हुई है, लेकिन हमने हुजूर की जनता के दिल जीते हैं। इसलिए हम हमेशा सेवा और उनकी समस्‍याओं का समाधान कराने के लिए सदैव तत्‍पर रहेंगे। जनता की सेवा करना मेरा लक्ष्‍य है इसलिए मैं आपके हर सुख:दुख में साथ खड़ा रहूंगा। कार्यक्रम में अरूण श्रीवास्‍तव, गुरूमुखदास खानचंदानी, भगवानदेव इसरानी, श्‍याम सिंह मीना, त्रिलोक दीनानी, नानक चंदानी, अशोक मारन, माधु चांदवानी, साबू रीझवानी, मामा गोविंदराम केवलानी, सोनू तोमर, लीला किशन मेहरा, सुखलाल ठाकुर, राजू राजपूत, राजेन्‍द्र मीणा सहित बड़ी संख्‍या में कांग्रेसी नेता व कार्यकर्तागण मौजूद थे।

No comments