नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल के संस्कृत, हिंदी, अंग्रेजी और सिंधी भाषा से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन - Web India Live

Breaking News

नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल के संस्कृत, हिंदी, अंग्रेजी और सिंधी भाषा से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन

 संत हिरदाराम नगर। नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में कक्षा पहली से कक्षा ग्यारहवीं की छात्राओं द्वारा संस्कृत, हिंदी, अंग्रेजी और सिंधी भाषा से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। ‘‘भाषा बहते पानी की तरह है, एक ही धारा से न जाने कितनी धाराएँ निकल पड़ती हैं’’?
प्रदर्शनी का शुभारंभ शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष सिद्ध भाऊजी, सचिव ए.सी. साधवानी जी एवं विद्यालय प्रबंधन प्रभारी श्री मनोहर वासवानी जी के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मनीष आर.के. जैन एवं उप-प्राचार्या अमृता मोटवानी भी उपस्थित थे।
भाषा प्रदर्शनी के क्रम में संस्कृत विभाग की शिक्षिकाएँ कुंजलता त्यागी एवं श्रीमती मृणाल देशपांडे के मार्गदर्शन में छात्राओं ने देववाणी, प्राचीन भाषा संस्कृत में वेदों का महत्त्व, ऋषियों द्वारा लिखी गई किताबें, तुलसी का धार्मिक तथा वैज्ञानिक महत्त्व, श्रीमद् भगवत् गीता महत्त्व, ओंकार ध्वनि का महत्त्व, प्रातः स्मरण वंदना, सूर्य नमस्कार आदि पर आधारित आकर्षक माॅडल एवं चार्ट प्रदर्शित किए।
हिंदी भाषा प्रदर्शनी में अनीता कश्यप के निर्देशन में कक्षा पहली व दूसरी की नन्हीं छात्राओं द्वारा रामायण के सातों अध्यायों एवं उससे मिलने वाली नैतिक शिक्षा को समझाया गया। छात्राओं के द्वारा बनाए गए मनमोहक, माडल चार्ट व आकर्षण प्रस्तुतिकरण को सभी अतिथियों द्वारा सराहा गया। हिंदी विभाग की अन्य शिक्षिकाएँ नीतिका सोलंकी, अंजलि वाष्र्णेय, किरण विमलेश जैन, श्रीमती गीता यादव तथा डाॅ. अर्चना गुप्ता के मार्गदर्शन में छात्राओं ने भाषा के उद्भव एवं विकास एवं व्याकरण के विभिन्न अंगों पर आधारित माॅडल, चार्ट, पहेली, खेल आदि की आकर्षक प्रस्तुती दी गई।
अंग्रेजी भाषा से संबंधित प्रदर्शनी में कक्षा पहली व दूसरी तथा कक्षा ग्यारहवीं की छात्राओं ने कहानियों पर आधारित मनमोहक नाट्य प्रस्तुती दी। अंग्रेजी विभाग की शिक्षिकाएँ सुश्री आकंाक्षा पारवानी, सुश्री गरिमा रीझवानी, सुश्री रेखा ठाकुर, सुश्री श्वेता पठानी, सुश्री शिमाइला सईद, हिमांशी लालवानी, श्रीमती रीटा आहूजा, श्रीमती स्वाति शर्मा, श्रीमती कोमल जग्गी एवं श्रीमती रवीन्द्र कौर के मार्गदर्शन में छात्राओं ने अंग्रेजी विषय के व्याकरण संबंधित आकर्षक माॅडल, चार्ट, खेल आदि प्रस्तुत किए।
भाषा प्रदर्शनी में व्यवस्था के सुचारु रूप से क्रियान्वन हेतु संयोजक रेखा केवलानी,  रिनी सुनील एवं श्रीमती रीटा आहूजा का विशेष योगदान रहा।
भाषा की श्रंखला में सिंधी भाषा शिक्षिका समीक्षा पेसवानी एवं सुश्री संगीता नंदेश्वर,  शालिनी तलरेजा के मार्गदर्शन में छात्राओं द्वारा सिंध का इतिहास, सिंधी वर्णमाला, सिंधी महीने एवं कहानियों पर आधारित कठपुतली नाट्य की आकर्षक झांकी प्रस्तुत की।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष एवं छात्राओं के प्रेरणा स्त्रोत सिद्ध भाऊजी ने छात्राओं के द्वारा बनाए गए विभिन्न माॅडल को स्वयं देखा तथा प्रशंसा की। छात्राओें के अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहन स्वरूप सभी को सुंदर कलम भेेंट की एवं उनके साथ फोटो निकलवाकर उत्साहवर्धन किया।
भाषा प्रदर्शनी में श्रेष्ठ माॅडल के चयन हेतु पधारे अतिथियों में निशा थापा (हिंदी), रत्ना पांडे (अंगे्रजी), सुनीता शर्मा (संस्कृत) एवं मोहिनी सिरवानी (सिंधी) द्वारा निर्णय दिया गया।

No comments