सिंधी समाज का प्रदेशव्यापी धरना आज, राजधानी के नीलम पार्क पर आज सुबह 11 बजे से जुटेंगे - Web India Live

Breaking News

सिंधी समाज का प्रदेशव्यापी धरना आज, राजधानी के नीलम पार्क पर आज सुबह 11 बजे से जुटेंगे


भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और हुजूर से विधायक रामेश्वर शर्मा पर कानूनी कार्रवाई को लेकर और उन्हें पार्टी से बर्खास्त करने की मांग को लेकर सिंधी सेंट्रल पंचायत के तत्वावधान में लिली टाकीज स्थित नीलम पार्क पर 5 दिसम्बर  सुबह 11 बजे सिंधी समाज द्वारा प्रदेश व्यापी धरना दिया जा रहा है। यह जानकारी सोमवार देर रात को संत हिरदाराम नगर स्थित ईश्वरी देवी धर्मशाला में सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष भगवानदेव ईसरानी ने दी। इस धरने में शामिल होने के लिए कटनी, जबलपुर, सतना, रीवा, इंदौर, ग्वालियर सहित प्रदेश के कई जिलों से सैकड़ों लोग आ रहे हैं। साथ ही छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान से भी सिंधी समाज के लोग भोपाल पधार रहे हैं। इस दौरान पूरे भोपाल के सिंधी समाज के लोग दोपहर 2 बजे तक अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद रखेंगे। सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष भगवानदेव ईसरानी के मुताबिक प्रदेश में ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। कटनी में भी एक विधायक ने सिंधी समाज को लेकर अशोभनीय टिप्पणियां की थीं। ऐसी घटनाएं समाज में फिर न हों इसको लेकर समाज द्वारा यह प्रदेशव्यापी धरना दिया जा रहा है।
पूरे प्रदेश में रामेश्वर को लेकर सिंधी समाज का विरोध प्रदर्शन जारी : विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा की गई अशोभनीय टिप्पणी को लेकर पूरे प्रदेश में सिंधी समाज में रोष बना हुआ है। रीवा, सतना में सिंधी समाज के लोगों ने रामेश्वर पर कड़ी कार्रवाई को लेकर कलेक्टर को मिलकर ज्ञापन दिया है। वहीं पूरे प्रदेश के सिंधी समाज के लोग भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह से मिल कर भी विधायक को लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग कर चुके हैं। साथ ही गत दिनों सतना, कटनी, रीवा, ग्वालियर, उल्ल्हास नगर, भाव नगर, अहमदाबाद सहित कई जगहों पर समाज द्वारा रामेश्वर शर्मा का पुतला फूंका जा चुका है।

No comments