संत कॉलेज में विश्व एड्स दिवस पर विशेष कार्यक्रम संपन्न, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रतियोगिता सहित कई आयोजन हुए - Web India Live

Breaking News

संत कॉलेज में विश्व एड्स दिवस पर विशेष कार्यक्रम संपन्न, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रतियोगिता सहित कई आयोजन हुए

संत हिरदाराम नगर | संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा रेड रिबन क्लब के अंतर्गत विश्व एड्स दिवस पर नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रतियोगिता हुई, जिसका विषय फाईट एड्स एंड एचआईवी - बी स्ट्रोन्गर विथ नाॅलेज, बी इन्फाॅम्र्ड एंड इनवाॅल्वड एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय था फाईट एड्स, नाॅट पीपुल विथ एड्स।
इसके अतिरिक्त महाविद्यालय की रासेयो छात्राओं ने बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित जिला स्तरीय एड्स जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत टाॅप एंड टाऊन, न्यु मार्केट में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया साथ ही एड्स के प्रति जागरूकता रैली में सहभागिता की। महाविद्यालय की छात्राओं ने आनंद विहार काॅलेज में आयोजित जिलास्तरीय नुक्कड़ नाटक, पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता में भी भाग लिया।
नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में महाविद्यालय की रासेयो स्वयंसेविकाओं को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ एवं  पोस्टर प्रतियोगिता में बी.एससी. द्वितीय वर्ष की छात्रा कु. अनुश्री जैन को प्रथम पुरूस्कार प्राप्त हुआ। 
इस जागरूकता कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं छात्राओं की उपलब्धी की महाविद्यालय प्रबंधन सराहना की। महाविद्यालय के निदेशक हीरो ज्ञानचंदानी, प्राचार्य डाॅ. चरनजीत कौर ने प्रतिभागी छात्राओं को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. वर्षा मंडवारिया एवं सुश्री शाज़िया खान उपस्थित थी।

No comments