आईएएस बी चंद्रकला के आवास समेत 12 जगह छापे, हमीरपुर में खनन के टेंडरिंग से जुड़ा है मामला - Web India Live

Breaking News

आईएएस बी चंद्रकला के आवास समेत 12 जगह छापे, हमीरपुर में खनन के टेंडरिंग से जुड़ा है मामला


लखनऊ/जालौन। सीबीआई ने अवैध खनन के मामले में शनिवार को आईएएस बी. चंद्रकला के लखनऊ स्थित आवास समेत 12 जगहों पर छापे मारे। यह कार्रवाई 2012 हमीरपुर खनन घोटाले के मामले में की गई। चंद्रकला के आवास के अलावा सीबीआई ने लखनऊ, नोएडा, हमीरपुर, जालौन और कानपुर में बसपा और सपा नेताओं के घर पर भी छापे मारे।
अखिलेश सरकार में 2008 बैच की आईएएस बी.चन्द्रकला की पहली पोस्टिंग हमीरपुर में जिलाधिकारी के पद पर की गई थी। आरोप हैं कि 2012 में उन्होंने सपा नेताओं को अवैध तरीके से खनन के 60 पट्टे जारी किए, जबकि ई-टेंडर के जरिए स्वीकृति देने का प्रावधान है। चंद्रकला के लखनऊ में योजना भवन के पास स्थित सफायर अपार्टमेंट के फ्लैट 101 में शनिवार सुबह सीबीआई ने छापा मारा। उस समय चंद्रकला फ्लैट में नहीं थी। टीम ने यहां से महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए।
सीबीआई ने हमीरपुर में बसपा नेता सत्यदेव दीक्षित और सपा एमएलसी रमेश मिश्रा और जालौन में बसपा नेता रामअवतार राजपूत और करन सिंह राजपूत के आवास पर इसी मामले में छापेमार कार्रवाई की गई। 
हाईकोर्ट ने सीबीआई को दिए थे जांच के आदेश : वर्ष 2015 में अवैध खनन पर कार्रवाई की मांग के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी। हाईकोर्ट ने 16 अक्टूबर 2015 को हमीरपुर में जारी किए गए सभी 60 मौरंग खनन के पट्टे अवैध घोषित करते हुए रद्द कर दिए थे। अवैध खनन को लेकर मिल रहीं शिकायतों और याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने 28 जुलाई 2016 को जांच सीबीआई को सौंप दी थी।

No comments