उड़ान प्रोजेक्ट: इंजीनियरिंग से छात्राओं को जोड़ने के लिए सीबीएसई देगी छात्रवृत्ति और मुफ्त किताबें
भोपाल। बेटियों को इंजीनियरिंग फील्ड से जोड़ने के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने पहल की है। इसके लिए बोर्ड द्वारा चल रहे उड़ान प्रोजेक्ट के तहत अब कई और सुविधाएं दी जाएंगी। सबसे पहले बोर्ड ने होनहार बेटियों से फॉर्म भरने में लगने वाले शुल्क एक हजार रुपए को नहीं लेने का निर्णय लिया है।
उड़ान प्रोजेक्ट में जाने को इच्छुक छात्राओं को अब केवल ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी। इसमें वही छात्राएं अब आवेदन कर पाएंगी, जिन्हें 10वीं बोर्ड में विज्ञान और गणित में 70 फीसदी तक अंक आए हैं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सहयोग से सीबीएसई ने उड़ान प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी। इसके तहत कक्षा 11वीं और 12वीं में विज्ञान और गणित से पढ़ने वाली छात्राओं को बोर्ड की तरफ से इंजीनियरिंग की तैयारी करवाई जाती है। कक्षा 12वीं की पढ़ाई के साथ-साथ ये छात्राएं इंजीनियरिंग की तैयारी में हर तरह की सुविधा बोर्ड द्वारा दी जाती है। इसके माध्यम से 1000 छात्राओं का चयन किया जाएगा।
दोनों फॉर्मेट में रहेंगी बुक्स: छात्राओं को किताबों की दिक्कत न हो, इसके लिए बोर्ड ऑनलाइन किताबें उपलब्ध करवाएगा। बोर्ड की वेबसाइट पर ही संबंधित विषयों की किताबें ऑनलाइन होंगी। इसके अलावा छात्राएं बोर्ड से ऑफलाइन किताबें भी मंगवा सकती हैं।
वैकल्पिक विषय: स्कूली छात्राओं को भविष्य में तकनीकी क्षेत्र में दक्ष करने के लिए सीबीएसई आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) को वैकल्पिक विषय के तौर पर लाने जा रहा है। एआई, डेटा एनालिसिस और मशीन लर्निंग जैसे पाठ्यक्रमों को शामिल करने की सीबीएसई के कौशल शिक्षा और प्रशिक्षण विभाग ने सहमति दे दी है। पहले इसे 8वीं से 10वीं तक शुरू करने का प्रस्ताव है। बाद में इसे कक्षा 12वीं तक भी किया जा सकता है। पूरे देश में सीबीएसई से संबद्ध 22,299 स्कूल हैं, जबकि 220 स्कूल अन्य देशों में भी हैं।
मिलेगी छात्रवृत्ति : उड़ान के तहत इंजीनियरिंग की तैयारी करवाने के साथ-साथ जो छात्राएं आईआईटी या इंजीनियरिंग कॉलेज की पढ़ाई करना चाहती हैं उन्हें बोर्ड छात्रवृत्ति देगा।
ऑनलाइन ट्यूटर की भी मिलेगी सुविधा : छात्राओं को जेईई की तैयारी के संबंध में कोई परेशानी नहीं आए, इसके लिए बोर्ड ने फ्री ट्यूटर की सुविधा शुरू की है। इसके लिए सीबीएसई स्कूलों में नियुक्त विषय विशेषज्ञ शिक्षक पढ़ाएंगे। इसके लिए सीबीएसई देशभर से शिक्षकों का चयन करेगी। इसके लिए आवेदन सीबीएसई की वेबसाइट पर कर सकते हैं। इसके अलावा इन टीचर के वीडियो को ऑनलाइन भी अपलोड किया जाएगा।
No comments