सिडनी टेस्ट: चौथे दिन का खेल खत्म, फॉलोऑन के बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 6/0; स्कोरकार्ड देखें
सिडनी। भारत के खिलाफ चार मैच की सीरीज के आखिरी टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में बिना विकेट खोए छह रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा दो और मार्क्स हैरिस चार रन बनाकर नाबाद हैं। मेजबान टीम भारत से अब भी 316 रन पीछे है और दस विकेट उसके हाथ में हैं। उसकी पहली पारी 300 रन पर ऑलआउट हुई थी। भारत ने पहली पारी सात विकेट पर 622 रन बनाकर घोषित की थी। ऑस्ट्रेलिया घरेलू मैदान पर 31 साल बाद फॉलोऑन खेल रहा है।
चौथे दिन सिर्फ 25.2 ओवर का ही खेल हो सका और 64.4 ओवर का खेल बारिश और खराब रोशनी की भेंट चढ़ गया, इसलिए आखिरी दिन आधा घंटे पहले (भारतीय समयानुसार सुबह 4:30 बजे) खेल शुरू होगा। भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे है। बारिश के कारण सुबह पहले सत्र में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। बाद में खराब रोशनी के कारण चायकाल जल्दी घोषित करना पड़ा। चायकाल खत्म होने के बाद भी रोशनी खेलने लायक नहीं हुई और तीसरे सत्र का खेल रद्द करना पड़ा। बारिश के चलते तीसरे दिन भी 16.3 ओवर का खेल बर्बाद हो गया था।
पहली पारी में हैरिस रहे ऑस्ट्रेलिया के टॉप स्कोरर
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्क्स हैरिस ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए। पीटर हैंड्सकॉम्ब ने भी 37 रन का अहम योगदान दिया। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 99 रन देकर पांच विकेट लिए। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में दूसरी बार पारी में पांच विकेट लिए हैं। उन्होंन इससे पहले 12 अगस्त 2017 को श्रीलंका के खिलाफ पल्लीकेल में 96 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे।
ऑस्ट्रेलिया को घरेलू मैदान पर 31 साल बाद फॉलोऑन
ऑस्ट्रेलिया को घरेलू मैदान पर 31 साल बाद किसी टीम ने फॉलोऑन दिया है। इससे पहले 1988 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ही इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन दिया था। हालांकि, ओवरऑल बात करें तो ऑस्ट्रेलिया को 14 साल बाद कोई टीम फॉलोऑन दे पाई है। इससे पहले इंग्लैंड ने 2005 में उसे ट्रेंट ब्रिज में फॉलोऑन दिया था।
भारत ने 33 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में मेजबान टीम को फॉलोऑन दिया
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घरेलू मैदान पर दूसरी बार फॉलोऑन दिया है। इसके पहले भी 6 जनवरी 1986 में सिडनी टेस्ट में ही फॉलोऑन दिया था। उस टेस्ट का नतीजा नहीं निकला था। उस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 600 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 396 रन बनाए थे। मैच खत्म होने के समय उसने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 119 रन बनाए थे।
एशिया के बाहर भारत ने चौथी सबसे बड़ी लीड ली
इस टेस्ट में भारत ने पहली पारी के आधार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 322 रन की बढ़त हासिल की। एशिया के बाहर उसकी यह चौथी सबसे बड़ी लीड है। उसकी सबसे बड़ी 373 रन की लीड 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रास आइलेट के मैदान पर ली थी।
कमिंस कल के स्कोर में एक रन भी नहीं जोड़ पाए
इस मैच में चौथे दिन बारिश के कारण सुबह 230 मिनट का खेल नहीं हो पाया। पहले खराब रोशनी के कारण खेल शुरू होने में देरी हुई, फिर बारिश इसके आड़े आ गई। बारिश बंद होने के बाद जब खेल शुरू हुआ तो दूसरे ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस के रूप में दिन का अपना पहला विकेट गंवा दिया।
स्टार्क-हेजलवुड ने 10वें विकेट के लिए 42 रन जोड़े
तीसरे दिन का खेल खत्म होने के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 236 रन था और पीटर हैंड्सकॉम्ब 28 और पैट कमिंस 25 रन बनाकर नाबाद थे। कमिंस आज अपने और टीम के स्कोर में कोई इजाफा नहीं कर पाए और 25 के निजी स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए और उनकी टीम का स्कोर 7 विकेट पर 236 रन हो गया। टीम के खाते में 21 रन और जुड़े थे कि हैंड्सकॉम्ब 37 के निजी स्कोर पर बुमराह का शिकार बने। एक रन बाद नाथन लियोन ने भी पवेलियन की राह पकड़ ली। इसके बाद मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने आखिरी विकेट के लिए 42 रन जोड़े। टीम का स्कोर जब 300 रन था, तभी हेजलवुड आउट हो गए और ऑस्ट्रेलियाई पारी ऑलआउट हो गई।
चौथे दिन ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट
सातवां विकेट (84.3 ओवर) : मोहम्मद शमी की यह गेंद थोड़ी नीचे रही। कमिंस ने इसे खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले के नीचे से होती हुई ऑफ स्टंप उड़ा ले गई। चौथे दिन का यह दूसरा ही ओवर था।
आठवां विकेट (89.4 ओवर) : जसप्रीत बुमराह की इस गेंद को पीटर हैंड्सकॉम्ब ने रोककर खेलना चाहा, लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगते हुई विकेट में जा लगी। बुमराह का इस टेस्ट में यह पहला विकेट था।
नौवां विकेट (90.5 ओवर) : कुलदीप की इस फुल टॉस गेंद को नाथन लियोन ने स्वीप करने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले पर न आकर पैड पर जा लगी। लियोन एलबीडब्ल्यू हो गए। वे खाता भी नहीं खोल पाए। इस समय टीम का स्कोर 258 रन था।
दसवां विकेट (104.5 ओवर) : कुलदीप की इस गेंद को जोश हेजलवुड ने खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद घूमी और उनके पैड पर जा लगी। अंपायर ने हेजलवुड को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया। हेजलवुड ने डीआरएस ले लिया, लेकिन रिव्यू में भी अंपायर के फैसले पर मुहर लगी।
जनवरी 2016 बारिश के कारण पांच दिन में फेंके जा सके थे 150.1 ओवर
बारिश के कारण जनवरी 2016 में भी सिडनी में दो दिन का खेल पूरी तरह बर्बाद हो गया था। अन्य तीन दिन भी कुछ ही ओवर फेंके जा सके थे। तब पहले दिन 75 ओवर, दूसरे दिन 11.2 ओवर और पांचवें दिन 63.5 ओवर का ही खेल हो पाया था। तीसरे और चौथे दिन तो एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी।
No comments