हरिलोक सुखधाम में हुआ सुरमयी सुखमनी साहब का पाठ, रामधुन और भजन-कीर्तन के बाद भंडारे का हुआ आयोजन
-नववर्ष, संत हिरदाराम जी की पुण्यतिथि और मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में होगा आयोजन
भोपाल। संतनगर के बेहटा गांव स्थित हरिलोक सुखधाम में रविवार को सुखमनी पाठ, रामधुनी और भजन-कीर्तन हुए। संत ज्ञानदीप मंडली द्वारा आयोजित इन धार्मिक आयोजन में सुबह सबसे पहले निरंजन धाम मंडली ने सुरमय सुखमनी पाठ साहिब किया। जिसके बाद अनिल चोटरानी मंडली ने रामधुन और भजन-कीर्तन की प्रस्तुति दी। हरिलोक सुखधाम के संस्थापक लोकूमल आसवानी ने बताया कि संत हिरदाराम जी की 12वीं पुण्यतिथि, नववर्ष एवं मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में ये कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। कार्यक्रम संयोजक पं. जयशंकर बाजपेई ने बताया कि माधव आश्रम की संचालक नलिनी माधव के सानिध्य एवं हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा के मुख्य आतिथ्य में सभी आयोजन संपन्न हुए। इस मौके पर अतिथि वक्ता नलिनी माधव ने अग्निहोत्र करने की बात कहते हुए, अग्निहोत्र के महत्व को समझाया। इस अवसर पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने सभी को नववर्ष, मकर संक्रांति की बधाई देते हुए संत हिरदाराम जी को याद किया। इस दौरान कार्यक्रम के सभी अतिथियों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम के अंत मेें भंडारा एवं प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
No comments