सबधाणी कोचिंग में नया बैच 8 और 15 जनवरी से: मोटिवेशनल स्पीकर आनंद सबधानी
भोपाल। पी.एस.सी, रेल्वे (जे.ई.), म.प्र. सब इंस्पेक्टर, रिजर्व बैंक, रेल्वे, एस.एस.सी. आदि परीक्षाओं की संपूर्ण तैयारी के लिए म.प्र. के सबसे पुराने इंस्टीट्यूट, सबधाणी कोचिंग, भोपाल में नई कक्षाएँ 8, 15 एवं 22 जनवरी 2019 से प्रारंभ हो रही है। इन कक्षाओं में 10 साल का अनुभव प्राप्त दिल्ली एवं भोपाल के निष्ठावान एवं दृढ़संकल्पित फेकल्टीज़ द्वारा सुबह, दोपहर एवं शाम लगातार 4 से 6 घंटे की निरंतर पढ़ाई करायी जाएगी।
ज्ञात है कि पिछले 47 सालों में सबधाणी कोचिंग इंस्टीट्यूट, 56-ए, विजय नगर, लालघाटी, भोपाल से कोचिंग प्राप्त कर लगभग 1,16,628 विद्यार्थी विभिन्न सरकारी विभागों में अधिकारी एवं क्लर्क स्तर पर चयनित होकर देश और परिवार की सेवा कर रहे है। पिछले वर्ष 2018 में म.प्र. पटवारी परीक्षा में 672 चयनित, म.प्र. सब इंस्पेक्टर में 56 चयनित , म.प्र. पुलिस काॅन्सटेबल में 1218 चयनित, म.प्र. फाॅरेस्ट गार्ड में 110 चयनित, एम.पी.पी.एस.सी. नायब तहसीलदार में 22 चयनित, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड में असिस्टेंट स्टेषन मास्टर में 54 चयनित, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड असिस्टेंट लोको पायलट में 324 चयनित, सेंट्रल रेहेबिलिटेषन वर्कषाप में 712 चयनित, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अधिकारी में 340 चयनित, नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक में 158 चयनित, आई.बी.पी.एस. क्लर्क केनरा बैंक में 980 चयनित, आई.डी.बी.आई. बैंक असिस्टेंट मैनेजर में 35 चयनित, आई.बी.पी.एस. असिस्टेंट मैनेजर में 224 चयनित, एस.एस.सी.सी.जी.एल. में 156 चयनित, एल.आई.सी. असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव आॅफिसर में 52 चयनित छात्र-छात्राओं ने चयन देकर एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि सम्पूर्ण म.प्र. में यह नं. वन संस्थान है। नव वर्ष के प्रथम माह जनवरी में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को 1,000 रूपये केश बैक भी इंस्टीट्यूट द्वारा दिया जा रहा है।
सबधाणी कोचिंग, भोपाल के डायरेक्टर एवं मोटिवेशनल स्पीकर आनंद सबधाणी ने बताया कि, कोचिंग में स्मार्ट क्लास से शार्टट्रिक्स, कम्प्यूटर कोर्स, मंथली मैग्ज़ीन्स, लाइब्रेरी, डाउट सेशन, इंट्रेक्टिव सेशन, क्विज़ काँटेस्ट, मेगा सेमिनार, कम्प्यूटर लेब, वेबसाइट, आॅनलाइन टेस्ट, स्टडी मटेरियल, जी.डी., पर्सनल इंटरव्यू, प्रीकाॅशंस क्लास के माध्यम से विद्यार्थियों के सरकारी नौकरी के सपने को साकार किया जाता है, साथ ही भोपाल या बाहर रहने वाले विद्यार्थी 77479-10525 नम्बर को अपने मोबाइल में सेव करके और वाट्सएप पर रेडी भेजेंगे तो, उनके वाट्सएप पर नई भर्तियों की जानकारी आना निःशुल्क प्रारंभ हो जाएगी।
No comments