राष्ट्रीय प्रतियोगिता में संत नगर की तृप्ति ने जीता गोल्ड, अजय मार्शल आर्ट एकेडमी के प्रशिक्षकों ने दी शुभकामनाएं
भोपाल। अजय मार्शल आर्ट्स अकादमी से इस साल तृप्ति पाल अंडर 17 वर्ष -35kg में इंदौर में आयोजित स्कूल गेम्स कराते राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीता साथ ही सागर में आयोजित स्कूल गेम्स कूडो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल और अनिकेत रजक अंडर17 बालक में बिलासपुर छत्तीशगड में आयोजित स्कूल गेम्स किक बॉक्सिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता में ब्रोंज मैडल जीता। आकाश कुमार, सौरभ यादव ने स्कूल गेम्स नेशन में बेहत्तर प्रदर्शन कर संत नगर का नाम रोशन किया। इस अवसर पर टीपी मारन, मनीष चौबे, अकादमी के कोच सेंसेई विजय साहा, सेंसेई अजय मेहर, सेंसेई सरिता लोधी व सेंसेई पियूष गिरी सहित समस्त गड़मान्य लोगो ने खिलाड़ियो को शुभकामनाये दी।
No comments