जनसंपर्क विभाग संचार के आधुनिक माध्यमों को अपनाएं : मंत्री शर्मा - Web India Live

Breaking News

जनसंपर्क विभाग संचार के आधुनिक माध्यमों को अपनाएं : मंत्री शर्मा


भोपाल। जनसंपर्क, विधि-विधायी कार्य मंत्री पीसी शर्मा ने मंत्रालय में जनसंपर्क विभाग की प्रथम बैठक में विभागीय संरचना, कार्य-प्रणाली एवं गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विभाग संचार के आधुनिक माध्यमों को अपनाएं और प्रदेश सरकार द्वारा जारी वचन-पत्र पर प्रभावी रूप से अमल हों।
जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने शुक्रवार को जनसंपर्क विभाग का कार्यभार ग्रहण कर मंत्रालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि शासन की मंशानुरूप विभाग कार्य करें और सरकार की गतिविधियों का सोशल-डिजिटल मीडिया सहित जनसंचार के सभी माध्यमों पर प्रभावी प्रचार-प्रसार किया जाए। शर्मा ने जीटीबी कॉम्प्लेक्स (न्यू मार्केट) स्थित सूचना केंद्र (लाइब्रेरी) की समय अवधि बढ़ाने के लिए कहा।
बैठक में आयुक्त एवं सचिव जनसंपर्क पी. नरहरि ने प्रजेंटेशन के माध्यम से विभागीय गतिविधियों एवं संरचना को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि वचन-पत्र में जनसंपर्क विभाग से संबंधित सभी बिंदुओं पर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है, जिसके प्रस्ताव तुरंत प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके पहले शुक्रवार को सुबह जनसंपर्क मंत्री शर्मा के मंत्रालय स्थित अपने कक्ष पहुंचने पर सचिव एवं आयुक्त जनसंपर्क पी. नरहरि और विभागीय अधिकारियों ने जनसंपर्क मंत्री का पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत किया एवं शुभकामनाएं दी। मंत्री शर्मा ने अधिकरियों से परिचय भी प्राप्त किया।

No comments