मल्हार 2019: 250 से ज्यादा बडिंग किड्स ने डांस करके दिखाया टेलेंट, रविन्द्र भवन में 200 बच्चों की परफॉर्मेंस आज - Web India Live

Breaking News

मल्हार 2019: 250 से ज्यादा बडिंग किड्स ने डांस करके दिखाया टेलेंट, रविन्द्र भवन में 200 बच्चों की परफॉर्मेंस आज


भोपाल। द मेलोडिक मोड्स ऑफ म्युजिक, मल्हार 2019 बुधवार को आयोजित हुआ। जिसमें 250 से ज्यादा बडिंग किड्स ने डांस की प्रस्तुत देकर अपना टेलेंट दिखाया। रविन्द्र भवन में बडिंग स्कॉलर्स के 14वें एनुअल डे पर हुए इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल सभी बच्चे प्ले ग्रुप और नर्सरी क्लास के थे। यहां गुरूवार को केजी-1 और 2 के 200 से अधिक बच्चे देशभक्ति सहित कई अन्य म्युजिक पर अपनी डांस परफॉर्मेंस देंगे।



बडिंग स्कॉलर्स की प्रींसिपल डॉ. सीमा पचौरी ने बताया कि एनुअल डे पर की शुरूआत में बच्चों ने गणेश वंदना की सुंदर प्रस्तुति दी। इसी तरह कई अन्य डांस फरफॉर्मेंस देकर किड्स ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। एनुअल डे समारोह की मुख्य अतिथि गीतांजलि काॅलेज भोपाल की प्रींसिपल डॉ. अल्का डेविड थीं। जिन्होंने बच्चों के कॉफिंडेंस की सराहना करते हुए उनके टीचर्स, प्रींसिपल और अभिभावकों को बधाई दी।



बच्चों द्वारा यहां मातृभूमि, देश के प्रति हमारे जुनून को प्रदर्शित करती प्रस्तुति भी दी गई। इस दौरान बडिंग किड्स ने तिरंगे के सम्मान में डांस के माध्यम से सभी को अपनी फीलिंग्स बताई। डॉ. पचौरी ने बताया कि समारोह में हर साल स्कूल के सभी बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपना टेलेंट दिखाते हैं। इस बार भी सभी 450 बच्चों ने इसमें भाग लेकर अभिभावकों को अपना कॉफिंडेंस दिखाया।



किड्स को मिले स्पेशल प्राइज
एनुअल डे पर प्ले ग्रुप की पलक केवलानी को मॉस्ट रेगुलर चाइल्ड का पुरस्कार दिया गया। मॉस्ट कॉफिंडेंट चाइल्ड का पुरस्कार कुशाग्र सेमल्थी को मिला। एक्सीलेंट एकेडमी परफॉर्मेंस 2018 के लिए समर्थ हेमनानी को सम्मानित किया गया। इसी तरह बडिंग स्कॉलर्स के अन्य छात्रों को भी उपस्थित अतिथियों ने पुरस्कृत किया। इस दौरान  बड़ी संख्या में बडिंग किड्स और उनके अभिभावक उपस्थित थे।



No comments