लक्ष्मीदेवी विक्योमल विद्यालय एवं प्रेरणा किरण पब्ल्कि स्कूल का आशीर्वाद समारोह सम्पन्न - Web India Live

Breaking News

लक्ष्मीदेवी विक्योमल विद्यालय एवं प्रेरणा किरण पब्ल्कि स्कूल का आशीर्वाद समारोह सम्पन्न

 -महाविद्यालय जाने पर विद्यालय के संस्कारों को न भूलें - परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी 
संत हिरदाराम नगर। लक्ष्मीदेवी विक्योमल एज्यूकेषनल सोसायटी द्वारा संचालित लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ उ.मा.विद्यालय  एवं प्रेरणा किरण पबिलक स्कूल गांधीनगर में आज दिनांक 09 फरवरी 2019 को विद्यालय में आषीर्वाद समारोह परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ की पावन उपस्थिति मे आयोजित किया गया। 
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, गुरूनानक देव जी एवं संत हिरदाराम जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वल्लित कर किया गया तत्पश्चात् अतिथियों का संस्था के सचिव श्री रमेष हिंगारानी जी, योगेष हिंगोरानी, नीलेश हिंगोरानी एवं शाला के प्राचार्यगण ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं के बच्चों ने अपने उद्बोधन में विद्यालय की बहुत भूरी-भूरी प्रषंसा की और परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी को बहुत धन्यवाद दिया और कहा कि उनके आषीर्वाद एवं मार्गदर्षन हमें हमेषा मिला है जो हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देता है। उनके आषीर्वाद के बिना सब कुछ अधूरा है।
इस शुभ अवसर पर परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी ने बच्चो को आर्शीवाद देते हुए कहा कि विजयी बच्चे वही होंगे जिन्होने मेहनत की है। अपने कर्म पर भरोसा करो। बच्चों को बताया कि शिक्षको की कृतज्ञता को कभी मत भुलाओं तभी जीवन मे अपको सफलता मिलेगी। विद्यालय द्वारा जो आपको ज्ञान और संस्कार मिले है उसकी खूश्बु हर जगह फैलाओं। बच्चों को परीक्षा के बारे मे कई टिप्स दिए और परीक्षा मे समय कम है पूरा जोर अपनी पढाई पर लगाए। बच्चों से कहा कि आप अच्छी संगत रखें। टी. वीं एवं मोबाइल से दूर रहेे। ये चीजें पढ़ाई से आपका ध्यान हटा देती है।
इस अवसर पर सिद्ध भाऊ ने कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को आर्शीवाद देते हुए कहा कि बच्चे महाविद्यालय जाने पर विद्यालय के संस्कारों का न भूले। उन्हें अखबार पढने के लिए प्रेरित किया। परीक्षा हाल मे बच्चे घबराएं नही इसके लिए कई टिप्स दिए तथा मिश्री का प्रसाद दिया। शिक्षा ही वह साधन है जिससे लक्ष्य की प्राप्ति हो सकती है। कालेज मे जाकर सादगी और अपना व्यवहार अच्छा रखे व पहनावे पर विशेष ध्यान दें। कालेज मे जाकर भी शिक्षकों का सम्मान करना, सादगी और नम्र वाणी आपको उचाईयों पर ले जाएगी। प्रेरणा किरण के छात्रो को आशीर्वाद देते हुए भाऊ ने कहा कि गलत संगत से दूर रहे, अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे, सकारात्मक विचार रखें, साहस से सभी मुश्किलों का सामना करेें।

इस अवसर पर बच्चो ने बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में माॅ सरस्वती की दीप जलाकर एवं माल्यापर्ण कर पूजा अर्चना की और प्रसाद वितरण किया। प्राचार्यगण एवं शिक्षको ने माॅ सरस्वती जी के बारे मे बच्चों को अवगत कराया।  
इस अवसर पर कक्षा बारहवीं के बच्चों ने ग्यारहवीं के बच्चों को ज्ञान की ज्योति प्रदान की एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये तथा छात्र परिषद के सभी बच्चों को शाला द्वारा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जयश्री ममतानी ने किया एवं आभार डाॅ निश्चल गुप्ता एवं श्रीमती आरती कुलकर्णी जी ने किया। इस अवसर पर शिक्षण समिति के पदाधिकारी एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बच्चे उपस्थित थें।

No comments